कांस्टेबल को चाकू दिखाकर बाइक लूटी…

कांस्टेबल को चाकू दिखाकर बाइक लूटी…

ड्यूटी कर घर लौट रहा था पुलिसकर्मी…

नई दिल्ली। विकासपुरी इलाके में बाइक सवार तीन बदमाशों ने दिल्ली पुलिस के कांस्टेबल को चाकू दिखाकर उसकी मोटरसाइकिल लूट ली। पीड़ित की शिकायत पर विकासपुरी थाना पुलिस केस दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है। पुलिस को सीसीटीवी फुटेज में तीनों बदमाश कांस्टेबल का पीछा करते हुए नजर आ रहे हैं।

पुलिस अधिकारी ने बताया कि कांस्टेबल मोनराज परिवार के साथ राज नगर पार्ट-2 पालम इलाके में रहते हैं और दिल्ली पुलिस की 5 बटालियन में तैनात हैं। मोनराज की ड्यूटी अभी सिंघु बॉर्डर पर लगाई गई है। 17 जुलाई की रात को मोनराज ड्यूटी खत्म होने पर घर लौट रहे थे। जब वह एलिवेटेड रोड से पीरागढ़ की तरफ से जनकपुरी की ओर आ रहे थे तभी शहापुरा में तीन बाइक सवार बदमाशों ने उन्हें रोकने की कोशिश की। मोनराज नहीं रुके तो बदमाशों ने उनकी बाइक के सामने अपनी बाइक रोक कर उन्हें रोक लिया। इसके बाद बदमाशों ने उन्हें चाकू दिखाया तो पीड़ित बाइक छोड़कर पीछे हट गए। लूटपाट की कोशिश पर कांस्टेबल से बदमाशों की हाथापाई भी हुई लेकिन बदमाश उनकी बाइक लूटकर फरार हो गए। बदमाशों के जाने के बाद कांस्टेबल ने पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची विकासपुरी थाना पुलिस ने पीड़ित कांस्टेबल की शिकायत पर केस दर्ज कर छानबीन शुरू की। प्राथमिक जांच में सामने आया कि तीनों आरोपी कांस्टेबल का पहले से पीछा कर रहे थे। तीनों सिख वाली पगड़ी पहने हुए थे।

हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…