देश से बाहर जाने से पहले कोरोना वैक्सीन की दोनों खुराक लेना अनिवार्य…
सऊदी ने बनाए नए नियम…
दुबई, 19 जुलाई। दुनिया के कई देश एक बार फिर कोरोना वायरस संक्रमण के प्रकोप से घिरते नजर आ रहे हैं। इसके मद्देनजर सऊदी अरब ने देश से बाहर जाने वालों के लिए कोरोना वैक्सीन की दोनों खुराक लेना अनिवार्य कर दिया है। दरअसल वायरस के बदलते रूपों के साथ संक्रमण के हालात भी बदल रहे हैं और ऐसी खबर आ रही है कि वैक्सीन की एक खुराक कई वैरिएंट्स से बचाव के लिए पर्याप्त नहीं है। इसलिए सऊदी से बाहर जाने वालों के लिए वैक्सीन की दोनों खुराकों को अनिवार्य कर दिया गया है। ये नए नियम 9 अगस्त से प्रभावी होंगे। यह फैसला देश के केंद्रीय मंत्रालय की ओर से कई देशों में कोरोना महामारी की नई लहर और नए म्यूटेशन के अलावा वैक्सीन की एक खुराक के प्रभाव को कम देखते हुए लिया गया है। दुनिया भर में कोरोना संक्रमण के मामलों का आंकड़ा 190 मिलियन से अधिक हो गया है और मरने वालों की संख्या 4.08 से अधिक है। हालांकि इससे बचाव के लिए दुनिया के सभी देशों में वैक्सीनेशन अभियान पूरी तेजी से जारी है ओर अब तक 3.61 बिलियन से अधिक खुराकें दी जा चुकी हैं। अमेरिका की जॉन्स हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी के अनुसार सोमवार सुबह के नवीनतम अपडेट में यह जानकारी दी गई है। अपडेट में बताया गया है कि 2019 के अंत में चीन से निकले कोरोना वायरस के कारण अब तक दुनिया भर में कुल 190,359,539 लोग संक्रमित हो चुके हैं। वहीं 4,088,092 संक्रमितों की मौत हो गई है। इस घातक वायरस से बचाव के लिए कारगर माने जा रहे वैक्सीन की कुल 3,619,607,690 खुराकें अभी तक दी जा चुकी हैं। महामारी कोविड-19 की शुरुआत से लेकर अब तक दुनिया में सबसे बदतर हालात किसी देश का है तो वो है अमेरिका। यहां अब तक कुल संक्रमितों का आंकड़ा 34,079,069 हो चुका है और मरने वालों की संख्या 609,018 है। संक्रमण के मामले में दुनिया भर में शीर्ष स्थान पर अमेरिका के बाद भारत का नंबर है जहां अब तक 31,106,065 पॉजिटिव केस हो चुके हैं।
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…