बरसात के मौसम में अपने स्मार्टफोन को इन 7 तरीकों से रखें सुरक्षित…
बरसात में स्मार्टफोन का भीगना जाना आम बात है। अगर आपका स्मार्टफोन पानी में भीग जाता है तो ऐसे में आप कुछ सावधानियां बरतकर फोन को सुरक्षित रख सकते हैं। फोन की सुरक्षा का इंतजाम करने के लिए अपको किसी प्रकार का खर्च करने की जरूरत नहीं है, कुछ सावधानियों के माध्यम से ही इसे बचा सकते हैं।
जिप पाउच
प्लास्टिक का यह पाउच वाटरप्रूफ होता है और बेहद ही कम कीमत में बाजार में उपलब्ध है। बहुत तेज बारिश के दौरान भी इस पाउच में आप अपने फोन को पूरी तरह से सुरक्षित रख सकते हैं।
वाटरप्रूफ कवर
वाटरप्रूफ कवर भी फोन को बचाने के लिए बेहतर विकल्प है लेकिन कवर बहुत कम ही फोन के लिए उपलब्ध हैं। जैसे एप्पल आईफोन, सैमसंग गैलेक्सी, सोनी एक्सपीरिया और एचटीसी के महंगे फोन के लिए इस तरह के कवर लिये जा सकते हैं।
ब्लूटूथ या ईयरफोन
बरसात के दौरान ब्लूटूथ और ईयरफोन का उपयोग करना आपके फोन को सुरक्षित बनाता है। अधिकतर ब्लूटूथ हेडसेट कुछ हद तक वाटरप्रूफ होते हैं। ऐसे में आप थोड़े बहुत बारिश में फोन से बात भी कर सकते हैं और फोन भी सुरक्षित होगा। ब्लूटूथ या ईयरफोन का उपयोग करने के दौरान फोन आपकी जेब या बैग में होता है जो बाहर रहने से कहीं ज्यादा सुरक्षित है।
यदि फोन पानी में भीग जाए तो क्या करें?
बिना ऑन किए बैटरी निकाल दें
यदि आपके फोन में थोड़ा बहुत भी पानी चला गया तो सबसे पहले बैटरी निकाल दें। इसके बाद उसे बाहर सूखने के लिए छोड़े दें। आप फोन को बाहर थोड़ी देर धुप में रख सकते हैं लेकिन बैटरी को धुप में नहीं रखें।
हेयर ड्रायर का न करें उपयोग
फोन को सूखाने के लिए हेयर ड्रायर या आग का बिल्कुल भी उपयोग न करें। फोन में काफी हल्के कंपोनेंट लगे होते हैं जो खराब हो सकते हैं।
चावल में डाल दें
यदि फोन के ऊपर थोड़ा बहुत पानी पड़ा हो तो आप उसे चावल में डालकर सुुखा सकते हैं। चावल फोन में उपलब्ध पानी को सोख लेता है। कुछ देर बाद फोन को निकाल कर पहले उसे अच्छी तरह से साफ करें और फिर ऑन करें।
चार्जर का न करें उपयोग
फोन में यदि किसी भी तरह से थोड़ा बहुत भी पानी चला गया है तो उस वक्त चार्जर का उपयोग बिल्कुल भी न करें। क्योंकि थोड़ी सी जल्दबाजी आपके फोन को पूरी तरह से खराब कर सकता है। जब पूरी तरह से आप आस्वस्थ हो जाएं कि पानी सूख गया है और फोन भली-भांति आॅन हो गया है तभी चार्जर का उपयोग करें।
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…