*PM मोदी की हिदायत बेअसर, शिमला और चंडीगढ़ पहुंचे हजारों टूरिस्ट,*
*नोएडा में लगा लंबा जाम*
घूमने-फिरने के शौकीन लोगों ने प्रधानमंत्री की सलाह को भी नजरअंदाज कर दिया है। प्रधानमंत्री मोदी ने 13 जुलाई को पूर्वोत्तर राज्यों के मुख्यमंत्रियों से बात करते हुए हिल स्टेशन में भीड़ उमड़ने पर चिंता जताई थी।
इसके बाद भी देशभर में टूरिज्म से जुड़े शहरों में लोगों की भीड़ उमड़ रही है। खासतौर पर पूर्वोत्तरी राज्य हिमाचल प्रदेश पहुंचने वालों की तादाद ज्यादा है। शिमला में पिछले एक महीने से वीकेंड पर भारी भीड़ दिखाई दे रही है। यहां बेवजह घूमने वालों का पुलिस चालान भी काट रही है।
एक सप्ताह पहले हिमाचल के सीएम जयराम ठाकुर ने बिना मास्क घूमने वालों पर कार्रवाई करने के निर्देश दिए थे। इसके बाद भी यहां घूमने के लिए दूसरे राज्यों से लोगों के आने का सिलसिला जारी है। इसके अलावा गुजरात, झारखंड, तेलंगाना और पंजाब के भी कई टूरिस्ट स्पॉट पर भीड़ देखी गई।