एएसआई पर पत्नी से अवैध संबंध का गंभीर आरोप, एसपी सहित कई से न्याय की गुहार…
पत्नी ने कहा तलाक लेने के लिए पति रच रहे साजिश…
राजधनवार (गिरिडीह)। धनवार थाना क्षेत्र के गोरहंद गाँव निवासी चंदन साव ने धनवार थाना में पदस्थापित एक एएसआई पर पत्नी से अवैध संबंध का आरोप लगाते हुए गिरिडीह एसपी सहित कई पदाधिकारियों से न्याय की गुहार लगाया है। इधर इसके खिलाफ अब उसकी पत्नी ने अपने पति पर तलाक के लिए चरित्र हनन करने का आरोप लगाते हुए न्याय की गुहार लगाई है। गुरुवार को अपने भाई व रिश्तेदारों के साथ धनवार पहुंच उसने पत्रकारों को बताया कि पति द्वारा उसपर लगाए गए सारे आरोप गलत है और यह उसे बदनाम करने की साजिश है ताकि दोनों में तलाक हो जाये।बताया कि उसके दो बच्चे है और पति उससे तलाक चाहता है। इसके लिए तरह-तरह से प्रताड़ित करता आ रहा है। प्रताड़ित कर कई बार मायके भेज चुका है।तलाक के लिए कोर्ट में केस भी किया है। कहा कि जनवरी 2019 में सामाजिक फैसला के बाद जब वह ससुराल आई तो एक माह बाद बगल गावँ में एक लड़की की हत्या हुई थी जिसमे मेरे पति का भी नाम आ रहा था। इसी क्रम में मैं अपने मायके बात करने के लिए मोबाइल ली तो उसने मेरे साथ मारपीट की। संयोग से उसी वक्त पुलिस पेट्रोलिंग गाड़ी आ गयी और मेरे पति को उठाकर थाना ले गयी। उसी मामले में मैं धनवार पुलिस के साथ गिरिडीह कोर्ट गवाही देने गयी थी। सबूत के तौर पर मैंने उक्त एएसआई के साथ सेल्फी लिया था। अब इतने दिनों बाद उसी फोटो को आधार बनाकर मुझे बदनाम किया जा रहा है ताकि तलाक हो जाये। इधर महिला के पति चंदन साव ने कहा कि एएसआई का मेरी पत्नी से नाजायज संबंध है। उसने मेरी पत्नी से मुझपर मुकदमा करवाया और मेरे साथ मारपीट भी किया। मैं सिर्फ इंसाफ पाने के लिए ही गुहार लगा रहा हूँ। बहरहाल पति-पत्नी के झगड़े के बीच एएसआई का नाम आने से यह मामला तूल पकड़ता दिख रहा है। संबंधित एएसआई ने चंदन साव के आरोपों को सिरे से खारिज करते हुए कहा कि वे इस मामले में अधिवक्ता की राय लेकर आरोप लगाने वाले के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करेंगे।
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…