*फर्जी पुलिसकर्मी बन डॉक्टर से रंगदारी लेने वाला दबोचा*
*नोएडा, 16 जुलाई।* सेक्टर-29 निवासी डॉक्टर को ब्लैकमेल कर बदमाश ने फर्जी पुलिसकर्मी बनकर पांच लाख रुपये की रंगदारी वसूली थी। इस मामले में सेक्टर-20 पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। पकड़े गए आरोपी के पास से पुलिस ने 4,93,000 रुपये, दो एटीएम कार्ड, पुलिस का फर्जी पहचानपत्र और दो मोबाइल बरामद किए हैं।
पीड़ित डॉक्टर ने सेक्टर-20 थाना पुलिस से बताया था कि वह सेक्टर-50 स्थित अस्पताल में कार्यरत हैं। वह काफी समय पहले थेरेपी लेने के लिए गए थे। यहां से आने के एक महीने बाद उन्हें एक युवक ने कॉल की और कहा कि वह थेरेपी के बहाने एक युवती के पास गए थे। युवती से मिलने के सबूत उसके पास हैं। आरोपी ने सबूत नष्ट करने के एवज में डॉक्टर से पांच लाख रुपये की रंगदारी मांगी। आरोपी की बातों पर भरोसा कर डॉक्टर ने उसे पांच लाख रुपये दे दिए थे। पैसे लेने के बाद भी आरोपी ने डॉक्टर को ब्लैकमेल कर और पैसे मांगने शुरू कर दिए। इस मामले में शुक्रवार को पुलिस ने सेक्टर-18 नोएडा मल्टीलेवल पार्किंग कट के पास से आरोपी युवक बादशाहपुर थाना खेड़ीकला फरीदाबाद हरियाणा निवासी मोसिन खान को गिरफ्तार कर लिया।