अनियंत्रित होकर पेड़ से टकराई बोलेरो दो की मौत,नौ घायल…
शोहरतगढ़,सिद्धार्थनगर।जिले में तेज रफ्तार का कहर लगातार जारी है। आज सिद्धार्थनगर के शोहरतगढ़ थाना क्षेत्र अंतर्गत बुढनईयां पकड़ी के पास भट्टे के सामने अनियंत्रित होकर एक बोलेरो पेड़ से टकराई जिसमें दो लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई और नौ लोग गंभीर रूप से घायल हो गए जिनका इलाज जिला चिकित्सालय सिद्धार्थनगर में चल रहा है जानकारी के अनुसार शोहरतगढ़ थाना अंतर्गत रमवापुर तिवारी से लड़की दिखाई की रस्म को लेकर मिश्रौलिया थाना क्षेत्र के चेतिया गांव में जा रहे थे तभी बुढनईयां पकड़ी के पास बोलेरो अनियंत्रित होकर पेड़ से टकराई जिसमें दो लोगों की मौत हो गई और नौ लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। मौके पर शोहरतगढ़ थानाध्यक्ष ने पुलिस टीम के साथ पहुंच कर गाड़ी से घायल लोगों को बाहर निकाल।क्षेत्राधिकारी शोहरतगढ़ प्रदीप यादव ने बताया रमवापुर तिवारी से कुछ लोग चेतिया लड़की देखने जा रहे थे । पकड़ी के पास पेड़ से उनकी बोलेरो अनियंत्रित होकर टकरा गई ।जिससे हादसा हो गया । हादसे में दो लोग की मृत्यु हो गयी ओर नौ लोग घायल हो गए है। घायलो का ज़िला अस्पताल में इलाज चल रहा है। बाकी अग्रिम कार्यवाई की जा रही है।
पत्रकार – असदुल्लाह सिद्दीकी की रिपोर्ट…