फिल्मी स्टाइल में एक्सिस बैंक से छह मिनट में…
95 लाख रुपये की डकैती…
पलवल। जिले के इतिहास में पहली बार बदमाशों ने फिल्मी स्टाइल में एक्सिस बैंक में घुसकर मात्र 6 मिनट में करीब 95 लाख रुपये लूट लिए। कुल पांच बदमाश आए। दो बदमाश भागने के लिए बाहर यामाहा मोटरसाइकिल पर खड़े रहे। वारदात के बाद बदमाश सड़क पर हवाई फायर कर फरार हो गए। इसे देखने वालों के रोंगटे खड़े हो गए। लोग इतना सहम गए कि वारदात का विरोध करना तो दूर, किसी ने पुलिस तक को फोन नहीं किया। बदमाशों के भागने के बाद बैंककर्मियों ने पुलिस को सूचना दी।
पुराना जीटी रोड स्थित हुडा सेक्टर-दो मोड़ के नजदीक स्थित एक्सिस बैंक की शाखा में 12:37 बजे हथियार लेकर तीन नकाबपोश बदमाश घुसे। एक बदमाश ने बैंक के गार्ड दुलीचंद को कब्जे में ले लिया। बाकी दो बदमाशों ने हथियार दिखाकर सभी कर्मचारियों को एक तरफ शांत खड़े रहने की चेतावनी दी। सहमे सभी कर्मचारी एक तरफ खड़े हो गए। बैंक में मौजूद ग्राहक भी डर गए। उनके दो साथी बाहर खड़े रहे।
एक बदमाश हथियार के बल पर कैश काउंटर के कर्मी को साथ ले गया और लॉकर खुलवाए। तब तक उसका साथी हथियार के बल पर बाकी कर्मियों को घेरे रहा। दूसरा बदमाश हथियार के बल पर बैंक के सुरक्षा कर्मी को लेकर प्रवेश द्वार पर तैनात रहा। बदमाश ने लॉकर खुलवाकर उसमें रखे रुपये दो काले रंग के बैगों में भर लिए। इसके बाद कर्मचारी के सहयोग से दोनों बैग लॉकर से बाहर ले आया। उस कर्मचारी को भी धमकाकर अन्य सहकर्मियों के साथ खड़ा किया और एक बैग उठाकर बाहर की ओर भागा। उसने बैग बाहर यामाहा मोटरसाइकिल पर बैठे अन्य दो बदमाशों के हवाले कर दिया। इसके बाद वह दूसरा बैग भी साथियों के पास ले गया। बैग सहित उस बदमाश के बाहर जाते ही अन्य दोनों लुटेरे भी कर्मियों को हथियार दिखाकर बाहर आए। मोटरसाइकिल पर बैठते ही वे हवाई फायरिंग और पटाखे छोड़ते हुए 12:43 बजे फरार हो गए। पूरी वारदात बदमाशों ने मात्र 6 मिनट में अंजाम दी।
पुलिस अधीक्षक दीपक गहलावत का कहना है कि वारदात को सुलझाने के लिए जिले के अपराध जांच शाखा प्रभारियों, साइबर सेल, पलवल के तीनों थानों के प्रभारियों, डीएसपी यशपाल खटाना की टीमें बना दी गई हैं। आसपास के सभी जिलों में सूचना दे दी गई है। इस बात की भी पड़ताल की जा रही है कि बदमाशों से बैंक का कोई कर्मी तो नहीं मिला हुआ था। बैंक की अलमारी में करीब 60 लाख रुपये थे। कुछ कैश काउंटर पर था। कैश के बारे में भी जानकारी ली जा रही है। बदमाश बल्लभगढ़ की तरफ भागे हैं।
बैंक प्रबंधक ने 112 नंबर पर किया फोन
बैंक प्रबंधक कुनाल ने 12:44 बजे आपातकालीन सेवा 112 नंबर पर वारदात की सूचना दी। मात्र 7 मिनट में पुलिस की गाड़ियां मौके पर पहुंच गईं। दो मिनट के अंदर ही शहर थाना और अपराध जांच शाखा प्रभारी के साथ डीएसपी यशपाल खटाना भी पहुंच गए। इनके पांच मिनट के अंदर पुलिस अधीक्षक दीपक गहलावत पहुंचे। सूचना के 10 मिनट के अंदर जिले की सारी पुलिस टीमें एक्सिस बैंक पहुंच गईं।
बैंक के मुख्य द्वार पर भरा है पानी
एक्सिस बैंक के मुख्य द्वार पर इतना अधिक जलभराव है कि अंदर तक आराम से पहुंचना मुश्किल है। यहां तक कि बाइक के फिसलने तक का डर है। इसके बावजूद बदमाश मात्र 6 मिनट में डकैती डालकर फरार हो गए। वैसे आम आदमी को पानी के कारण बैंक के अंदर पहुंचने में ही 10 मिनट तक लग जाते हैं। बैंक के मुख्य प्रवेश द्वार पर एटीएम बूथ भी है। इस कारण भी प्रवेश करने में समय लगता है।
वारदात का घटनाक्रम
12 : 37 – बदमाश बैंक में घुसे
12 : 43 वारदात को अंजाम देकर फरार
12:44 बैंक प्रबंधक ने पुलिस को सूचना दी
12 :51 पुलिस बैंक में पहुंची
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…