कल से खुलेंगे सरकारी और निजी स्कूल…
गुरुग्राम। जिले के सभी सरकारी और निजी स्कूल शुक्रवार खुल जाएंगे। इससे पहले स्कूल परिसरों में सफाई और सैनिटाइज करने का कार्य शुरू हो गया है, ताकि कोरोना संक्रमण से छात्रों व शिक्षकों का बचाव किया जा सके। प्रदेश सरकार ने पहले चरण में 9वीं से 12वीं कक्षा के छात्रों को स्कूलों में बुलाने के आदेश दिए हैं। लेकिन इसके लिए भी छात्रों को अभिभावकों की अनुमति पत्र लेकर आना होगा। हालांकि शिक्षकों का भी मानना है कि कोरोना संक्रमण की तीसरी लहर को लेकर अभिभावकों में डर है, ऐसे में काफी कम अभिभावक ही अपने बच्चों को स्कूलों में भेजने के लिए तैयार होंगे। जो स्कूलों में नहीं आएंगे, उनके लिए ऑनलाइन कक्षाओं के माध्यम से पढ़ाई जारी रहेगी।
स्कूलों में कोविड-19 के नियमों का पालन करना शिक्षकों व छात्रों के लिए अनिवार्य होगा। ऐसे में स्कूल खुलने से दो पहले ही सफाई की जा रही है। शहर के राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल के प्राचार्य सुनील शर्मा ने बताया कि एक बेंच पर एक ही विद्यार्थी को बैठाया जाएगा, ताकि सामाजिक दूरी का ध्यान रखा जा सके। उन्होंने बताया कि स्कूल में आने वाले विद्यार्थियों को अभिभावकों से अनुमति पत्र लेकर आना होगा। वहीं स्कूल में आने वाले बच्चों को मास्क लगाना व सैनिटाइजर का प्रयोग करना अनिवार्य रहेगा। तापमान रोजाना जांचा जाएगा, अगर किसी का तापमान बढ़ा हुआ मिलता है तो उसको वापिस घर भेजा जाएगा और डॉक्टर से दिखाने के लिए कहा जाएगा।
स्कूलों खोलने से पहले सफाई और सैनिटाइजर करने के निर्देश सभी प्राचार्यों व मुख्याध्यापकों को दिए गए हैं। स्कूल में सभी को कोविड-19 के नियमों का पालन करने के बारे में कहा गया है, ताकि संक्रमण से बचाव हो सके। वहीं जो बच्चे स्कूल नहीं आएंगे, उनकी ऑनलाइन कक्षाओं के माध्यम से ही पढ़ाई कराई जाएगी।
-इंदु बोकन, जिला शिक्षा अधिकारी, गुरुग्राम।
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…