प्रभु भक्ति से बड़ा कोई धन नहीं- केशव दास महाराज…

प्रभु भक्ति से बड़ा कोई धन नहीं- केशव दास महाराज…

प्रभु भक्ति की सच्ची प्रतिमूर्ति थे अच्युतानंद जी महाराज…

तिरोभाव उत्सव में संत गोष्ठी का आयोजन हुआ…

वृंदावन। पत्थरपुरा स्थित गोपाल जी मंदिर में संत अच्युतानंद बाबा जी महाराज के तिरोभाव उत्सव के उपलक्ष्य में संत-विद्वत गोष्ठी का आयोजन किया गया। अतिथियों ने बाबा जी महाराज के चित्रपट पर पुष्पार्चन किया। गोष्ठी में अतिथि श्रीपाद रघुनाथ दास गोस्वामी गद्दी राधाकुंड के महंत केशव दास महाराज ने कहा कि प्रभु भक्ति से बड़ा कोई धन नहीं है। वृंदावन में रहकर अच्युतानंद जी महाराज ने जो भक्ति की जो अलख जगाई उसी का आज हम अनुसरण कर रहे हैं। उनको व्याकरण शास्त्र व वेद पुराण का पूरा ज्ञान था। ब्रज चैरासी कोस में उनके नाम की महिमा है। उन्होंने जनहित में भागवत नाम का प्रचार-प्रसार किया। गोष्ठी में पुंडरीक जी महाराज, चार सम्प्रदाय के महंत फूलडोल दास जी महाराज, ब्रजबिहारी दास जी महाराज, शीतल छाया के सत्यनारायण दास जी महाराज, श्रीगिरीन्द्र बिहारी ट्रस्ट भागवत निवास के सुकदेव दास जी महाराज, केसी घाट के महंत श्यामानंद दास जी महाराज आदि ने संस्मरणों को याद किया। अतिथियों का स्वागत महंत सच्चिदानंद दास जी महाराज ने किया। इस अवसर पर अखंड हरिनाम संकीर्तन का आयोजन किया गया। इस अवसर पर निताई दास महाराज, भागवताचार्य परीक्षित दास महाराज, सेवादास आदि थे।

पत्रकार अमित गोस्वामी की रिपोर्ट…