बेशकीमती जमीन से अवैध कब्जे को हटाया…

बेशकीमती जमीन से अवैध कब्जे को हटाया…

मथुरा। मथुरा-वृंदावन नगर निगम टीम ने अभियान के दौरान करीब पौने दो करोड़ की संपत्ति अवैध कब्जा धारक से मुक्त कराई है। वहीं सार्वजनिक स्थान पर लगने वाले मंगल बाजार को हटवाने की कार्यवाही भी अमल में लाई जाएगी। निगम के वार्ड नंबर 22 मे सतोहा, असगरपुर गोवर्धन मार्ग के समीप कुंजी लाल नाम के व्यक्ति द्वारा निगम की 460 मीटर भूमि जिसकी बाजा की कीमत करीब एक करोड़ 80 लाख रुपया है पर बाउंड्री वॉल बनाकर कब्जा किया जा रहा था। इसकी सूचना नगर आयुक्त अनुनय झा को मिली तो उन्होंने तत्काल कार्य वाही के लिए सहायक नगर आयुक्त डीके सिंह को आदेश किए। उनके नेतृत्व में टीम ने पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच कर दीवार ध्वस्त करते हुए निगम की भूमि का बोर्ड लगा दिया। वार्ड 51 स्थित चंद्रपुरी के पास सूर्य नगर कालोनी में राम प्रसाद द्वारा गलत तरीके से बनाए गए रैंप सीढी और चबूतरा को ध्वस्त कराया गया। इसके अलावा गांव आजमपुर में बिना अनुमति के निगम की भूमि पर लग रहे बाजार को हटाया गया है। यह अवैध बाजार ठेकेदार हरी सिंह द्वारा लगवाया जा रहा था। उक्त कार्रवाई के दौरान निगम के कानूनगो ओसपाल, लेखपाल लक्ष्मण शर्मा, थान सिंह, प्रवर्तन दल के सूबेदार राजेश कुमार, पदम सिंह, पंकज, राजेश आदि थे।

पत्रकार अमित गोस्वामी की रिपोर्ट…