उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने अधिकारियों को निर्देश दिये हैं…

उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने अधिकारियों को निर्देश दिये हैं…

कि जनता की समस्याओं को बेहद गम्भीरता से लिया जाय…

लखनऊ 13 जुलाई। उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने अधिकारियों को निर्देश दिये हैं कि जनता की समस्याओं को बेहद गम्भीरता से लिया जाय तथा उनका निराकरण पूरी संवेदनशीलता के साथ समयबद्ध ढ़ंग से किया जाय, यही नहीं जिनकी समस्याएं हैं, सम्बन्धित अधिकारी मौके पर जाकर हल करें और समस्याओं का निराकरण इस प्रकार करें कि समस्याग्रस्त व्यक्ति पूरी तरह से संतुष्ट रहे और उसे बार-बार चक्कर न लगाने पड़ें। उन्होने यह भी निर्देश दिये हैं कि समस्याओं के सकारात्मक व सार्थक समाधान में यदि कोई व्यवधान पैदा करता है तो उससे कड़ाई से निपटा जाय।
श्री मौर्य ने अपने- 7 कालीदास मार्ग स्थित आवास (कैम्प कार्यालय) पर लगभग 3 दर्जन जनपदों से आये लोगों से मुलाकात कर उनकी समस्याओं के निराकरण का आश्वासन दिया। उन्होने जनसुनवाई के दौरान एक-एक व्यक्ति की समस्या को पूरी गम्भीरता से सुना तथा समस्याओं के निराकरण हेतु विभिन्न जिलों के जिलाधिकारी तथा पुलिस अधिकारी से बात की। जनता दर्शन में बुजुर्ग, महिलाएं, पुरूष एवं दिव्यांग सहित सैकड़ों लोगों ने उपमुख्यमंत्री के समक्ष अपनी समस्यायें बतायी। बतायी गयी समस्याओं में मुख्य रूप से राशन न मिलना, अवैध कब्जा, पेन्शन, ऋणमाफी, नौकरी, मारपीट, राजस्व अधिक्रमण, प्रधानमंत्री आवास/मुख्यमंत्री आवास योजना के तहत आवास, सड़कों, शादी हेतु सहायता, जमीनी विवाद, चिकित्सा सहायता, आर्थिक सहायता दिलाने व उत्पीड़न सम्बन्धी मदद आदि थीं। जनता दर्शन में आए लोगों की समस्याओं के त्वरित निराकरण हेतु अधिकारियों को निदेर्शित किया। आवास पर आये मरीजों के ईलाज हेतु उपमुख्यमंत्री ने आर्थिक सहायता दिलाने का विश्वास दिलाया और प्रत्येक व्यक्ति की हर सम्भव मदद हेतु अधिकारियों को निर्देशित किया। उपमुख्यमंत्री ने जिलाधिकारी गाजियाबाद, अम्बेडकरनगर, एस0एस0पी0 मथुरा, बुलन्दशहर व प्रयागराज सहित शासन के कई अधिकारियों से समस्याओं के निराकरण के बाबत दूरभाष पर वार्ता भी की।
शामली की राजकली ने अपने बेटे की प्रताड़ना से सम्बन्धित, बलरामपुर की संगीता तिवारी ने ससुराल पक्ष द्वारा उत्पीड़न किये जाने, हापुड़ के प्रदीन तवेतिया ने पंचायत भवन के निर्माण में हो रही बाधा का निराकरण कराने, जौनपुर के निरज मिश्र ने उत्पीड़न सम्बन्धी, लखनऊ की साध्वी गीता प्रधान ने सड़क हेतु, कन्नौज के रामसनेही ने शादी अनुदान हेतु, इटावा की सुधा देवी ने जमीन में नाम दर्ज कराने, मुरादाबाद के धर्मपाल ने आवास दिलाने, कन्नौज के अमरपाल कश्यप ने भू-माफिया से मुक्ति दिलाने, बांदा के मनोज सिंह ने अवैध मौरम ढुलाई के प्रकरण में जाॅच कराने, उ0प्र0 स्टेट मेडिकल फैकल्टी के पैरामेडिकल कोर्स के (डी0-फार्मा) बैच 2019-20 के प्रथम वर्ष के छात्रों को प्रोन्नति प्रदान करने के सम्बन्ध में, जैसी तमाम समस्याएं रखीं। जनता दर्शन के दौरान कई विधायकों, जनप्रतिनिधियों, डी0फार्मा के छात्रों, अखिल भारतीय सफाई मजदूर संघ के प्रतिनिधि ने तमाम समस्याएं रखीं। उपमुख्यमंत्री ने सभी समस्याओं के निराकरण हेतु जिलाधिकारी तथा पुलिस अधीक्षक सहित सम्बन्धित अधिकारियों को पत्र लिखकर समस्या के निराकरण का आश्वासन दिया।

हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…