चक्कू छुरिया तेज करा लो…
सिद्धार्थनगर। पेट की भूख इन्सान को कहा से कहा खींच ले जाती है।बाप अपने बच्चों के पालन पोषण के लिए घर परिवार से कोसों दूर निकल जाता है। मुहम्मद सईद के साथ दस लोगों की टीम जो रोजी रोटी की तलाश मे दो सौ किलोमीटर दूर सुल्तानपुर जिले से सिद्धार्थनगर जिले मे आकर चाकू छूरी पर धार लगाने का कार्य कर रहे है। आपको बता दे बकरा ईद के त्योहार को देखते हुए चाकू पर धार लगाने वाली टीम ने शहर मे दस्तक दें रखा है।इनकी दस लोगों की टीम है जो साईकिल जैसे छोटे हिस्से मे पत्थर बांधकर पैर से चलाकर छूरी मे धार लगाते और अपनी जीवकी चलाने के लिए शहर के गांव गली मुहल्ले मे जाकर लोगों के घरों की चाकू छूरी मे धार लगाने का काम कर रहे है।मोहम्मद सईद बताते है कि लाकडाऊन लगने से हम लोग बेरोजगार हो गये थे। खाने पीने को लाले पड़ गये थे हम लोगों का छुरी पर धार लगाने वाला काम है।अगले साल लाकडाऊन की वजह से हम लोगों घर से नहीं निकर पाये थे।लेकिन सरकार द्वारा व लोगों के सहयोग से हमारे बच्चों का पालन पोषण हुआ।
लेकिन इस साल हम लोग अपनी रोजी रोटी की तलाश मे घर से निकल कर अपना छूरी पर धार लगाने का काम रहे है।और अपनी जीविका चला रहे।
पत्रकार – असदुल्लाह सिद्दीकी की रिपोर्ट…