90 करोड़ के कर्ज में डूबे हुए थे अमिताभ बच्चन…
घर आकर धमकी और गालियां देते थे लोग…
मुंबई, 13 जुलाई। बॉलिवुड के मेगास्टार अमिताभ बच्चन की उम्र 78 साल हो चुकी है। आज भी बिग बी के स्टारडम को फिल्म इंडस्ट्री में कोई टक्कर नहीं दे पाता है। 70 और 80 के दशक में एक से बढ़कर एक सुपरहिट फिल्में देने वाले अमिताभ बच्चन के सितारे 90 के दशक में गर्दिश में चले गए थे। अमिताभ बच्चन की वित्तीय हालत बहुत खराब थी और उन्हें फिल्में भी नहीं मिल रही थीं। लेकिन अमिताभ बच्चन ने कड़ी मेहनत के बाद खुद को इससे बाहर निकाला और एक बार फिर यह साबित किया कि आखिर उन्हें बॉलिवुड का मेगास्टार क्यों कहा जाता है।
साल 1999 की बात है जब अमिताभ बच्चन की कंपनी अमिताभ बच्चन कॉर्पोरेशन लिमिटेड (ABCL) को भारी नुकसान हुआ था। यह कंपनी फिल्म प्रॉडक्शन, डिस्ट्रीब्यूशन और इवेंट मैनेजमेंट का काम करती थी। कंपनी पर भारी कर्ज हो गया था। इस कठिन दौर के बारे में अमिताभ बच्चन ने 2013 में दिए एक इंटरव्यू में खुलकर बताया था।
‘मेल टुडे’ को दिए एक इंटरव्यू में अमिताभ बच्चन ने बताया था कि उनके ऊपर अलग-अलग लोगों का लगभग 90 करोड़ रुपये का कर्ज हो गया था। उन्होंने कहा, ‘मैंने दूरदर्शन सहित उन सभी के पैसे वापस कर दिए। जब उन्होंने ब्याज मांगी तो इसके बदले मैंने उनके लिए विज्ञापन कर दिए।’
अमिताभ बच्चन को अपने बुरे दौर में बहुत कुछ सुनना पड़ा था। उन्होंने कहा, ‘मैं इस बात को कभी नहीं भूल सकता कि कैसे लेनदार हमारे दरवाजे पर आ जाते थे, गालियां और धमकियां दिया करते थे। इससे भी बुरा तो वह था जब वे हमारे घर ‘प्रतीक्षा’ की कुर्की करने आ पहुंचे थे।’
अमिताभ बच्चन ने आगे कहा, ‘मेरे 44 साल के करियर में यह सबसे खराब दौर था। मैं बैठकर सोचने पर मजबूर हो गया और सोचने लगा कि मैं क्या-क्या कर सकता हूं। मुझे जवाब मिला कि मुझे ऐक्टिंग आती है। इसके बाद मैं अपने घर के पीछे रहने वाले यश चोपड़ा के पास गया और उनसे फिल्मों में काम मांगा। उन्होंने मुझे तुरंत ही मोहब्बतें जैसी बड़ी फिल्म दे दी।’
इसके बाद अमिताभ बच्चन ने साल 2000 में फिल्म ‘मोहब्बतें’ और ‘कौन बनेगा करोड़पति’ में टेलिविजन डेब्यू से जोरदार वापसी की। इसके बाद अमिताभ बच्चन की पॉप्युलैरिटी में पहले से भी ज्यादा इजाफा हो गया। अमिताभ बच्चन ने इसके बाद कभी खुशी कभी गम, आंखें, बागबान, खाकी, देव, लक्ष्य, वीर-जारा, बंटी और बबली, चीनी कम, भूत नाथ, सरकार, पा, पीकू, पिंक और गुलाबो सिताबो जैसी एक से बढ़कर एक बेहतरीन फिल्में दी हैं।
अमिताभ बच्चन पिछली बार आयुष्मान खुराना के साथ फिल्म ‘गुलाबो सिताबो’ में नजर आए थे। अब अमिताभ बच्चन की कई फिल्में आने वाली हैं। इनमें चेहरे, झुंड, ब्रह्मास्त्र शामिल हैं। अमिताभ फिल्म मेडे और गुडबाय की भी शूटिंग कर रहे हैं।
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…