योगी के जनसंख्या नियंत्रण कानून पर देश के वर्ग विशेष की पैनी नजर…ज्योति बाबा…

योगी के जनसंख्या नियंत्रण कानून पर देश के वर्ग विशेष की पैनी नजर…ज्योति बाबा…

जनसंख्या नियंत्रण कानून की सफलता के लिए हर भारतीय हो जिम्मेदार…ज्योति बाबा…

देश में समावेशी विकास के लिए जनसंख्या नियंत्रण कानून जरूरी…ज्योति बाबा…

आबादी विस्फोट से देश को बचाने के लिए जनसंख्या नियंत्रण कानून आवश्यक…ज्योति बाबा…

कानपुर 12 जुलाई l देश की सभी समस्याओं के मूल में बढ़ चुकी आबादी ही है बड़ा भयंकर जनसंख्या विस्फोट हो उससे पहले जनसंख्या नियंत्रण कानून लागू होना समय की बड़ी जरूरत है उपरोक्त बात सोसायटी योग ज्योति इंडिया,राष्ट्रीय युवा हिंदू वाहिनी,उत्तर प्रदेश वैश्य व्यापारी महासभा के संयुक्त तत्वाधान में नशा हटाओ कोरोना मिटा,आबादी घटाओ अभियान के तहत आयोजित संगोष्ठी शीर्षक क्या जनसंख्या विस्फोट से देश को बचाने के लिए नियंत्रण कानून जरूरी है पर अंतरराष्ट्रीय नशा मुक्त अभियान के प्रमुख योग गुरु ज्योति बाबा ने कही,बाबा जी ने आगे कहा कि इसी महीने के नए आंकड़ों पर नजर डालें तो आज के दिन विश्व की कुल जनसंख्या 8 अरब है वहीं भारत विश्व की कुल आबादी का छठवां हिस्सा है देश के विकास को जनसंख्या ना सिर्फ अवरुद्ध कर रही है बल्कि लोगों को भूखे पेट व प्रदूषित वातावरण में रहने को विवश भी कर रही है अब हर भारतीय को योगी जी के जनसंख्या नियंत्रण संकल्प में हर्षपूर्ण भागीदारी निभाकर भय भूख भ्रष्टाचार व अन्य सामाजिक कुरीतियों को बहुत हद तक खत्म कर सकते हैं,ज्योति बाबा ने कहा कि पापुलेशन और रिसोर्सेज में हम इन तरीकों से बैलेंस कर सकते हैं,हेल्दी एल्डरली एंटरटेनमेंट के एक्सेस से इनकम को बढ़ावा देने पर फोकस करें,नए फूड प्रोडक्शन सिस्टम्स जैसे किसी जैसे कि sea water एग्रीकल्चर और लैब मीट पर काम करना होगा सेफ नैनोटेक आरएंडी को एक्सीलरेट करने की जरूरत है l राष्ट्रीय संरक्षक डॉ आर पी भसीन ने कहा कि जनसंख्या नियंत्रण करने के लिए कानून के साथ सरकार व शिक्षित लोगों को सामाजिक जागरूकता की बागडोर थामना होगा और लोगों को छोटा परिवार सुख का आधार के फार्मूले को स्वेच्छा से आत्मसात कराना होगा l प्रदेशाध्यक्ष महिला राष्ट्रीय युवा हिंदू वाहिनी नीतू शर्मा ने कहा की सोचने की बात है कि जिस देश में बच्चों को भगवान की देन माना जाता हो और लोग भगवान के उपहार को लगातार स्वीकार करते रहते हैं ऐसे में जनसंख्या तो बढ़ेगी ही इसीलिए वैचारिक स्तर पर भी काम करने की सख्त जरूरत है l राष्ट्रीय कोऑर्डिनेटर हरदीप सिंह सहगल ने कहा कि उत्तर प्रदेश में जनसंख्या नियंत्रण कानून को लागू कर हम अर्थव्यवस्था को सुदृढ़ बनाने आत्मनिर्भर भारत के साथ सबका साथ सबका विकास के लक्ष्य को आसानी से पा सकते हैं l मानवाधिकारवादी गीता पाल ने कहा कि जनसंख्या नियंत्रण में महिलाओं की अहम भूमिका है कम उम्र में विवाह व पारिवारिक जिम्मेदारियों का दबाव पड़ने पर वह अपने निर्णय खुद नहीं ले पाती हैं इसीलिए प्रदेश सरकार का मिशन शक्ति इसमें बड़ी भूमिका निभाएगा l ई संगोष्ठी का संचालन नवीन गुप्ता व धन्यवाद राष्ट्रीय प्रभारी हिंदू वाहिनी दीपक सोनकर ने दिया l अंत में सभी को जनसंख्या नियंत्रण हेतु सामाजिक वातावरण बनाने की जिम्मेदारी निभाने की शपथ योग गुरु ज्योति बाबा ने दिलायी l अन्य प्रमुख रोहित कुमार,विमल कुशवाहा ,kuwar बहादुर सिंह,गणेश गुप्ता,हर्षवर्धन त्रिवेदी,शैलेश चौरसिया,विमल माधव इत्यादि थी l

रोहित कुमार
मीडिया प्रभारी
सोसाइटी योग ज्योति इंडिया

हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…