*बिग ब्रेकिंग*
*लखनऊ में एटीएस की छापेमारी में प्रेशर कूकर बम, विदेशी असलहे बरामद…..*
*दुबग्गा के फरीदीनगर से अलकायदा के दो संदिग्ध आतंकी गिरफ्तार*
*एटीएस कमांडो व भारी पुलिस बल ने इलाके को घेरा*
*इसी घर में चल रही है छापेमारी, एटीएस कमांडो ने की घेराबंदी* 👆
*लखनऊ।* राजधानी में अलकायदा के दो संदिग्ध आतंकवादियों को आज दोपहर एटीएस ने गिरफ्तार किया, जिनके कब्जे से कुछ विदेशी असलहे, आपत्तिजनक दस्तावेज बरामद हुए हैं। यह भी खबर है कि प्रेशर कुकर बम भी मिला है।
*”हिंद वतन समाचार”* को मिली पुख्ता जानकारी के अनुसार यूपी एटीएस के आईजी जीके गोस्वामी के नेतृत्व में एटीएस के कमांडों ने काकोरी थाना क्षेत्र के फरीदीनगर-दुबग्गा में एक घर में ये छापेमारी व गिरफ्तारी की। एटीएस टीम के साथ ही कई थानों की पुलिस व लखनऊ कमिश्नरेट पुलिस के आला अधिकारी भी मौके पर मौजूद हैं।
एटीएस के कमांडो ने पूरे इलाके खासकर इस घर की घेराबंदी कर दी है। घर के अंदर बम स्कावयड व डाॅग स्कावयड टीम सर्च अभियान चला रही है।
जिस घर पर एटीएस ने छापा मारा है, उसमें गुड्डू नामक व्यक्ति व उसकी पत्नी के रहने की बात सामने आई है। इसी घर से दो संदिग्ध अलकायदा के आतंकी पकड़े गए हैं।
बताया गया है कि पकड़े गए आतंकियों को अलकायदा का कमांडर अल उमर मंदी अफगानिस्तान/पाकिस्तान बार्डर से कंट्रोल करता था। आतंकियों के एक-दो साथियों के पीछे की ओर से भाग निकलने की आशंका के चलते आसपास के घरों की तलाशी ली जा रही है। बरामद प्रेशर कूकर बम को निष्क्रिय करने की कार्यवाही की जा रही है।
*पूरे लखनऊ कमिश्नरेट इलाके के साथ ही हरदोई, सीतापुर, बाराबंकी, उन्नाव एवं रायबरेली जिले में भी हाई अलर्ट जारी। सूत्रों के अनुसार एटीएस ने जिस घर में छापा मारा, उसमें 7 लोग रह रहे थे, 5 के भागने की खबर के बाद लखनऊ व आसपास के जिलों में अलर्ट जारी किया गया।*
खबर है कि पकड़े जाने से पूर्व शाहिद खां गुड्डू ने कुछ कागजात व अन्य सामान जला दिया। पकड़े गए दूसरे संदिग्ध आतंकी का नाम वसीम बताया गया है। एक पड़ोसी के अनुसार शाहिद का मोटर वर्कशॉप है और 8-9 साल पहले सऊदी गए थे। यह भी खबर है कि एटीएस की एक टीम पश्चिमी यूपी में भी छापेमारी कर रही है। भाग निकले 5 लोगों के पास विस्फोटक सामग्री होने की आंशका के चलते रेलवे स्टेशन, एयरपोर्ट, बस अड्डों के साथ लखनऊ पुलिस को अलर्ट कर दिया गया है।
*अभी-अभी*
*भाग निकले लोगों में से एक और संदिग्ध आतंकी को मलिहाबाद एवं एक को मड़ियांव क्षेत्र से पकड़े जाने की खबर है। अब तक चार लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है।*
खबर लिखे जाने तक एटीएस की छापेमारी जारी थी। विस्तृत विवरण की प्रतीक्षा है।
*विशेष संवाददाता विजय आनंद वर्मा की रिपोर्ट, , ,*