13 घाटों से लिए 67 सैंपल की RT-PCR रिपोर्ट निगेटिव…
लेकिन हर सैंपल में ई-कोलाई बैक्टीरिया मिला…
उत्तर प्रदेश से लेकर बिहार तक गंगा नदी के पानी में कोरोना नहीं है। गंगा के 13 घाटों से लिए गए सभी 67 सैंपलों की RT-PCR रिपोर्ट निगेटिव आई है। हालांकि, गंगा जल में हानिकारक बैक्टीरिया मिले हैं। पानी में ऑक्सीजन की भी कमी मिली है। राहत की बात यह है कि इसका जलीय जीवों पर कोई प्रतिकूल असर नहीं पड़ेगा। IITR (भारतीय विषविज्ञान अनुसंधान संस्थान) लखनऊ ने दो फेज में यह जांच की थी। इसकी रिपोर्ट केंद्र सरकार को भेज दी गई है।
नेशनल मिशन फॉर क्लीन गंगा ने यूपी और बिहार के पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड और IITR लखनऊ को गंगा जल की जांच का जिम्मा सौंपा था। पहले फेज में 24 मई से 6 जून तक सैंपल लिए गए। दूसरे फेज की सैंपलिंग 10 जून से 21 जून के बीच पूरी हुई। इसके बाद अंतिम रिपोर्ट तैयार हुई है।
13 शहरों से लिए गए सैंपल
IITR के प्रभारी निदेशक प्रो. एसके बारिक ने भास्कर को बताया कि यूपी और बिहार के 13 शहरों से सैंपल लिए गए थे। इनमें से 12 जगह गंगा से और एक जगह यमुना से सैंपल लिया गया। इनकी RT-PCR रिपोर्ट तो निगेटिव रही। लेकिन कुछ फिजिको केमिकल पैरामीटर्स मानक से ज्यादा पाए गए।
गंगा जल नहाने लायक नहीं
IITR के सीनियर साइंटिस्ट खुद की निगरानी में पीपीई किट पहनकर सैंपलिंग में शामिल हुए। कुछ स्थानों पर नाव पर चढ़ कर बीच धारा में सैंपल लिया गया। वैज्ञानिकों के रिसर्च में गंगाजल में BOD यानी बायोकेमिकल ऑक्सीजन डिमांड मानक से कहीं अधिक पाई गई। कई जगह तो यह एक लीटर पानी में 20-25 मिलीग्राम तक रही। मानकों के मुताबिक, नदी के एक लीटर साफ पानी में BOD का स्तर 3 मिलीग्राम से कम होना चाहिए। हालांकि, वैज्ञानिकों ने यह स्पष्ट किया कि इससे जलीय जीवों को फिलहाल कोई खतरा नजर नहीं आ रहा है। लेकिन, इस पानी से नहाना नुकसानदायक हो सकता है।
इन तीन फैक्टर्स पर हुई जांच…
फिजिको केमिकल पैरामीटर्स में pH, कलर, डिसॉल्वड ऑक्सीजन (DO), बायोकेमिकल ऑक्सीजन डिमांड (BOD), केमिकल ऑक्सीजन डिमांड (COD), नाइट्रेट, क्लोराइड, अमोनियम नाइट्रोजन, टोटल फॉस्फोरस की जांच की गई।
बैक्टीरियोलॉजिकल पैरामीटर्स में टोटल कॉलीफॉर्म्स, फीकल कॉलीफॉर्म्स, ई-कोलाई और फीकल स्ट्रेप्टोकोकी की जांच की गई।
कोविड- RT-PCR टेस्ट किए गए।
वैज्ञानिकों की जांच में सामने आया…
ई- कोलाई की मौजूदगी हर सैंपल में: ई-कोलाई एक बैक्टीरिया है, जो इंसानों और पशुओं के पेट में हमेशा रहता है। इसके ज्यादातर रूप नुकसान नहीं पहुंचाते हैं। लेकिन कुछ ऐसे हैं जो पेट में मरोड़ और दस्त जैसे लक्षण पैदा करते हैं। कई बार इनकी वजह से किडनी काम करना बंद कर देती हैं और मरीज की मौत हो जाती है।
फीकल स्ट्रेप्टोकोकी: यह बैक्टीरिया उन्नाव, वाराणसी, प्रयागराज, गाजीपुर, कानपुर में लिए गए गंगा के सैंपल में पाया गया। वहीं, बिहार के सारण में एक और भोजपुर में तीन सैंपल में भी स्ट्रेप्टोकोकी की मौजूदगी मिली है। यह एक खतरनाक किस्म का बैक्टीरिया है। इसे इंटेस्टाइन इन्फेक्शन का मुख्य कारण माना जाता है। इसके अलावा, पेट और आंत संबंधित कई अन्य डिसऑर्डर भी पैदा करता है।
इंसान और नदी दोनों में कोरोना का पता लगाने का तरीका RT-PCR
ह्यूमन बॉडी में कोरोना परीक्षण के लिए RT-PCR टेस्ट की जरूरत पड़ती है और गंगा में भी इस घातक वायरस के अंश को परखने के लिए वैज्ञानिकों को इसी RT-PCR टेस्ट का सहारा लेना पड़ा। यह भी एक दिलचस्प पहलू है। IITR के निदेशक प्रो. बारिक कहते हैं कि यही मेथोडोलॉजी वर्ल्ड वाइड इम्पलीमेंट हो रही है। IITR के सीनियर प्रिंसिपल साइंटिस्ट डॉ. एबी पंत और सीनियर साइंटिस्ट डॉ. प्रीति चतुर्वेदी की अगुआई में टीम ने इस पर काम किया। RT-PCR रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद भी अलग-अलग पैरामीटर्स का एनालिसिस किया गया।
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…