लखनऊ 9 जुलाई। चाइल्डलाइन लखनऊ ने ग्रामीण क्षेत्र के…
लोगों को जागरूक कर कराया वैक्सीनेशन…
दिनांक 09.07.2021 को भी विकासखंड गोसाईगंज की ग्राम पंचायत इचवालिया के प्राथमिक विद्यालय में कोरोना टीकाकरण कैंप के दूसरे दिन 200 लोगों का कोरोना टीकाकरण हुआ, जिसमे पुरुषों की अपेक्षा महिलाओं ने अधिक कराया टीकाकरण, लोगों को (कोविशील्ड) वैक्सीन लगाई गई । चाइल्डलाइन लखनऊ टीम ने गाँव में कोरोना वैक्सीन को लेकर जन जागरूकता अभियान चलाते हुए, घर-घर जाकर लोगों के भ्रम को भी दूर किया साथ ही लोगों को कोरोना वैक्सीन लगाने से होने वाले लाभ के बारे में बताया, लोगों को वैक्सीन लगवाने के प्रति प्रेरित किया । समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गोसाईगंज से हेल्थवर्कर ममता देवी, सीमा बिन्द ने लोगों को कोरोना टीका (कोविशील्ड) वैक्सीन लगाई व पेरासिटामोल दवा भी दी, और बताया की बुखार आने पर इस दवा को खाये । नवीन कुमार ने लोगों के रजिस्ट्रेशन किए साथ ही बताया की अधिक समस्या होने पर 1075 टोल फ्री नंबर पर संपर्क करें । दूसरे दिन कैंप में कुल 200 लोगों ने कोरोना टीका लगवाया, जिसमें (18-44 वर्ष में 65 पुरुष व 70 महिलाएं ), (45 वर्ष से अधिक में 30 पुरुष व 35 महिलाएं ) , कुल 95 पुरुष, 105 महिलाओं ने कोरोना टीका लगवाया । समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गोसाईगंज से हेल्थवर्कर ममता देवी,मंजू , सीमा बिन्द ने लोगों को कोरोना टीका (कोविशील्ड ) वैक्सीन लगाई व दवा भी दी, साथ ही सुझाव भी दिया की बुखार आने पर जो दवा दी गई वो खा सकते है । इचवालिया में अभी तक कैंप के माध्यम से कुल 350 लोगों का टीकाकरण हुआ है, कैंप में 200 लोगों के टीका लगने के बाद भी कुछ लोग बच गए थे । उक्त कैंप में चाइल्डलाइन टीम से नवीन कुमार, पारुल कुमार, अभिषेक कुमार,आशाबहू सुमन वर्मा, सुशीला देवी, आँगनवाडी पार्वती देवी व नेहरू युवा केंद्र लखनऊ की राष्ट्रीय युवा स्वयं सेवक नैन्सी सिंह, पूर्व राष्ट्रीय युवा स्वयं सेवक सोनी पाल का कैंप में विशेष सहयोग रहा, सभी ने लोगों की मदद की ।
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…