सीआईएसएफ जवानों ने कीठम में किया पौधारोपण…
जवानों ने धरा को हरा-भरा बनाने की ली शपथ…
मथुरा। केन्द्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) इकाई आईओसी मथुरा के जवानों ने इकाई प्रभारी अभिषेक कुमार साहू उप कमाण्डेंट के नेतृत्व में कीठम झील में पौधारोपण किया गया। बुधवार के दिन पौधारोपण कार्यक्रम में उप कमाण्डेंट ने समस्त बल सदस्यों के हाथों में एक-एक फलदार एवं छायादार पौधा देकर धरा को हरा-भरा बनाए रखने की शपथ दिलाई। इस मौके पर वन क्षेत्राधिकारी योगेश कुमार सिंह ने भी पौधारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया। उप कमाण्डेंट ने कहा कि प्रकृति का संरक्षण सभी की नैतिक जिम्मेदारी है और हमें पूरी प्रतिबद्धता के साथ इसका पालन करना चाहिए और हमारे छोटे-छोटे कदम प्रकृति संरक्षण में कारगर सिद्ध होंगे।
आपको बता दें कि सीआईएसएफ यूनिट आईओसी मथुरा द्वारा पिछले तीन वर्ष से ब्रज क्षेत्र में नियमित रूप से किये जा रहे वृक्षारोपण कार्य से एक अहम पहल की शुरूआत हुई थी जिसने पर्यावरण के प्रति सीआईएसएफ यूनिट आईओसी मथुरा की कटिबद्धता को दर्शाया है। उन्होंने समस्त ब्रजवासियों से अपील करते हुए कहा कि पर्यावरण में अपना योगदान दें और एक सुंदर, स्वस्थ व हरे-भरे भविष्य को सुनिश्चित करने में अपनी भूमिका निभाएं।
पत्रकार अमित गोस्वामी की रिपोर्ट…