ग्रामीण क्षेत्र के बंचित लोगों को बैंक से जोड़ने की बी सी सखी की…
महत्त्वपूर्ण भूमिका-एलडीएम…
इटावा:- सेन्ट ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान इटावा के तत्वावधान में आयोजित राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन द्वारा चयनित 17 महिलाओं का वन जी पी वन बी सी का 6 दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारम्भ सुधीर कुमार उपायुक्त जिला उद्योग केन्द्र इटावा एवं अग्रणी जिला प्रबंधक कृष्ण कुमार द्वारा द्वीप प्रज्जविलत कर किया गया।
इस मौके पर अग्रणी जिला प्रबंधक ने बी सी सखी प्रशिक्षुओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि आप ईमानदारी से ग्रामीण इलाकों में जहां पर लोग बैंकिंग सेवाओं से बंचित हैं,वहां लोगों को बैंक से जोड़कर राष्ट् निर्माण में अहम योगदान प्रदान करें।इस अवसर पर जिला उद्योग केन्द्र के उपायुक्त द्वारा विभिन्न उद्योगों से संबंधित योजनाओं के बारे में अवगत कराया गया और आश्वासन दिया गया कि महिलाओं को उद्योगों के स्थापना करने में जिला उद्योग केंद्र द्वारा हर संभव मदद एवं वरीयता प्रदान की जाएगी।
इस अवसर पर प्रशिक्षण संस्थान के निदेशक एस.एस. चौधरी,संकाय सदस्य राहुल शाक्य,राहुल श्रीवास्तव एवं मनीष कुमार उपस्थित रहे।
पत्रकार नितेश प्रताप सिंह की रिपोर्ट…