मंत्री द्वारा अपशब्द: FIR, बर्खास्तगी की मांग…
लखनऊ 8 जुलाई। अमिताभ ठाकुर तथा डॉ0 नूतन ठाकुर ने उत्तर प्रदेश सरकार में मंत्री उपेन्द्र तिवारी द्वारा अपने विपक्षी अम्बिका चौधरी के लिए अपशब्दों का प्रयोग किये जाने पर उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज करते हुए उनकी बर्खास्तगी की मांग की है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सहित अन्य को भेजी अपनी शिकायत में उन्होंने कहा कि पिछले दिनों बलिया में जिला पंचायत चुनाव के दौरान सपा कार्यकर्ताओं द्वारा उपेन्द्र तिवारी के प्रति गाली-गलौज की गयी जिसपर पुलिस ने तत्काल एफआईआर दर्ज कर कई लोगों को गिरफ्तार किया।
उन्हें आज मिली जानकारी के अनुसार सपा कार्यकर्ताओं के उद्वेलित होने का एक बड़ा कारण उपेन्द्र तिवारी द्वारा अपने भाषण में सपा के अम्बिका चौधरी के प्रति अत्यंत ही आपत्तिजनक शब्दों का प्रयोग किया जाना था, जिसमे उनके द्वारा श्री चौधरी के माँ-पिता-बहन आदि के संदर्भ में अपशब्द कहे गए हैं। अमिताभ तथा नूतन ने कहा कि न्याय का तकाजा यह है कि उपेन्द्र तिवारी ने जिस प्रकार की आपराधिक एवं अनुचित भाषा का प्रयोग किया, उस संबंध में भी एफआईआर दर्ज हो। साथ ही उन्होंने मुख्यमंत्री से श्री तिवारी द्वारा अपने विपक्षी के प्रति सार्वजनिक रूप से इस प्रकार की निंदनीय भाषा का प्रयोग करने के कारण उन्हें प्रदेश मंत्रिमंडल से पृथक करने की भी मांग की है।
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…