डॉ सानिया रऊफ़ जनरल फिजिशियन केजीएमयू को ऑनलाइन 50 हज़ार से ज्यादा…
लोगों को मेडिकल सुविधा पहुंचाने के लिए डीसीपी महिला अपराध द्वारा किया गया सम्मानित…
लखनऊ अमन शांति समिति लखनऊ के पुराने लखनऊ के टूरिया गंज स्थित कार्यालय में मुख्य अतिथि डीसीपी वुमन क्राइम रुचिता चौधरी की मौजूदगी में डॉ सानिया रऊफ़ जनरल फिजिशियन केजीएमयू को ऑनलाइन 50 हज़ार से ज्यादा लोगों को मेडिकल सुविधा पहुंचाने के लिए सम्मानित किया गया इंटरनेशनल ताइक्वांडो प्लेयर जावेद ख़ान को ताइक्वांडो के माध्यम से महिलाओं और पुरुषों को सुरक्षा गुर सिखाने के लिए सम्मानित किया गया इस सम्मान समारोह में अमन शांति समिति के अध्यक्ष इमरान कुरैशी उपाध्यक्ष इसराइल कुरेशी उपाध्यक्ष मुख्तार कुरैशी उपाध्यक्ष फुरकान कुरैशी महामंत्री रिज़वान कुरैशी ग़ुफरान कुरैशी सलमान कुरेशी ने मुख्य अतिथि डीसीपी वूमेन क्राइम को पुष्पगुच्छ अंग वस्त्र और स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया सभी सम्मानित विभूतियों को डीसीपी वूमेन क्राइम ने पुष्पगुच्छ अंग वस्त्र और स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया अमन शान्ति समिति के अध्यक्ष इमरान कुरैशी और उपाध्यक्ष इसराइल कुरैशी ने सैयद मीरा शाह रहमतुल्लाह की दरगाह के सज्जादा नशीन सैयद अतीक़ शाह और खुशनुमा अतीक़ को सम्मानित किया सम्मान समारोह में अपने वक्तव्य में डीसीपी वूमेन क्राइम रुचिता चौधरी ने कहा कि जनता को भी पुलिस का सहयोग करना चाहिए 99 मुजरिम भले ही छूट जाएं लेकिन किसी एक निर्दोष को सजा नहीं होना चाहिए उन्होंने यह भी कहा कि हम पौधे लगाते हैं लेकिन हम उनकी देखरेख नहीं करते हमें चाहिए कि हम पौधों को सीचने के लिए उन्हें अपनाएं ताकि वह पौधे अपनी जड़ पकड़ सकें और पर्यावरण को सुरक्षित करें और हमें ताजा हवा और ऑक्सीजन दे रुचिता चौधरी ने अमन शांति समिति के सामाजिक कार्यों की सराहना करते हुए संस्था के पदाधिकारियों और संस्था के उज्जवल भविष्य की कामना की इस मौके पर इमरान ख़ान अनवर आलम मुश्ताक बैग ज़फ़र आमिर मुख्तार मौजूद रहे सम्मान समारोह का सफल संचालन गुफरान नसीम ने किया
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…