संयुक्त जिला चिकित्सालय मामों कासगंज मे आक्सीजन गैस सप्लाई हेतु लगे कॉपर पाइप की…
चोरी करने अभियुक्तगण को गिरफ्तार करने मे कासगंज पुलिस ने की सफलता प्राप्त…
कासगंज:- उल्लेखनीय है कि दिनांक 03.07.2021 को अज्ञात चोरो द्वारा संयुक्त जिला चिकित्सालय मे बने कोविड 19 आइसोलेशन वार्ड / PICU वार्ड मे आक्सीजन गैस सप्लाई करने हेतु लगे कॉपर पाइप की चोरी किये जाने के सम्बन्ध में वादी मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डा0 श्री कृष्ण अवतार संयुक्त जिला चिकित्सालय कासगंज की लिखित तहरीर के आधार पर मु0अ0सं0 355/2021 धारा 380 भादवि बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया था । जिसकी विवेचना उ0नि0 श्री कुलदीप शर्मा द्वारा सम्पादित की जा रही थी ।
पुलिस अधीक्षक कासगंज मनोज कुमार सोनकर द्वारा उक्त घटना की गम्भीरता को लेकर घटना मे संलिप्त अभियुक्तगण की गिरफ्तारी हेतु अपर पुलिस अधीक्षक कासगंज आदित्य प्रकाश वर्मा के मार्ग दर्शन एवं क्षेत्राधिकारी नगर श्री आर0के0 तिवारी के पर्यवेक्षण एवं प्र0नि0 कासगंज के नेतृत्व मे पुलिस टीम गठित की गयी थी । गठित टीम द्वारा उक्त घटना मे संलिप्त अभियुक्तगण की गिरफ्तारी हेतु सार्थक प्रयास किये जा रहे थे । इन्ही सार्थक प्रयासो के क्रम मे कल दिनांक 05.07.2021 को मुखविर खास की सूचना पर पुलिस टीम द्वारा संयुक्त जिला चिकित्सालय मामों को जाने वाले मोड़ सोरो कासगंज मार्ग से अभियुक्तगण 1. शशि पुत्र अनार सिंह निवासी अशोकनगर पीपल वाली गली थाना व जिला कासगंज 2. मौ0 कबीर पुत्र भूरे खाँ निवासी अशोकनगर मस्जिद के पास थाना व जिला कासगंज 3. मोनू पुत्र अनिल कुमार निवासी मौ0 पजाया कटरा मठ थाना सोरो जिला कासगंज को गिरफ्तार करने मे सफलता प्राप्त की । गिरफ्ताशुदा अभियुक्तगण के कब्जे से 56 अदद आक्सीजन गैस सप्लाई कॉपर पाइप के टुकडे विभिन्न विभिन्न लम्बाई के बरामद किये गये ।
गिरफ्तार अभियुक्तगण सम्बन्धित मु.अ.सं. 355/2021 धारा 380,411,269,270 भादवि थाना कासगंज
1. शशि पुत्र अनार सिंह निवासी अशोकनगर पीपल वाली गली थाना व जिला कासगंज
2. मौ0 कबीर पुत्र भूरे खाँ निवासी अशोकनगर मस्जिद के पास थाना व जिला कासगंज
3. मोनू पुत्र अनिल कुमार निवासी मौ0 पजाया कटरा मठ थाना सोरो जिला कासगंज
बरामदगी
56 अदद आक्सीजन गैस सप्लाई कॉपर पाइप के टुकडे विभिन्न विभिन्न लम्बाई के
पुलिस टीम
1. प्र.नि. श्री विनोद कुमार मिश्र कोतवाली कासगंज
2. उ0नि0 श्री कुलदीप शर्मा, प्रभारी चौकी आवास विकास, कोतवाली कासगंज
3. का0 05 किशनपाल कोतवाली कासगंज
4. का0 93 सतीश चन्द्र कोतवाली कासगंज
5. का0 43 अतुल शर्मा कोतवाली कासगंज
संवाददाता मुकेश यादव की रिपोर्ट…