मथुरा रिफाइनरी में स्वच्छता पखवाड़ा का हुआ शुभारम्भ…
स्वच्छता पखवाड़ा के अंतर्गत जन-जागरूकता कार्यक्रम किए जाएंगे आयोजित…
मथुरा। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के स्वच्छता के प्रति किये गये प्रयासों का अनुसरण करते हुए पूरे देश में दिनांक 1 जुलाई से 15 जुलाई तक स्वच्छता पखवाड़ा मनाया जाएगा । इस कार्यक्रम का हिस्सा बनते हुये मथुरा रिफाइनरी में भी 1 जुलाई से 15 जुलाई तक स्वच्छता पखवाड़ा मनाया जा रहा है जिसका शुभारम्भ गुरूवार के दिन मथुरा रिफाइनरी के कार्यकारी निदेशक आशिस कुमार माइति ने कोविड-19 की स्थिति को देखते हुए पखवाड़ा की शुरुआत वर्चुअल माध्यम से की। इस महत्वपूर्ण अवसर पर आशिस कुमार माइति, कार्यकारी निदेशक व रिफाइनरी प्रमुख ने सभी रिफाइनरी कर्मियो को स्वच्छता की शपथ दिलाई और स्वच्छता को अपनाने और इसके लिए जागरूकता फैलाने का आग्रह किया। कार्यक्रम की शुरुआत पी.टी. सोलंकी, मुख्य महाप्रबंधक (मानव संसाधन) के स्वागत भाषण से हुई, उन्होनें मानव जीवन में स्वच्छता के महत्व पर जोर दिया और कहा कि इस कठिन महामारी की स्थिति में हम सभी को व्यक्तिगत स्वच्छता का ध्यान रखना चाहिए और दूसरों को भी इसके लिए प्रेरित करना चाहिए।
वर्चुअल माध्यम से सभी रिफाइनरी कर्मियो को संबोधित करते हुए, श्री माइति ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के प्रसिद्ध कथन- “स्वच्छता ईश्वरत्व के समान है” का उदाहरण देते हुए कहा कि यह प्रेरक उद्धरण प्रत्येक व्यक्ति को अपने परिवेश को स्वच्छ रखने के लिए आत्मसात करना चाहिए। उन्होंने कहा कि साफ-सफाई समय की जरूरत है। क्योंकि कोरोना वायरस के प्रभाव से खुद को सुरक्षित रखने के लिए स्वस्थ और साफ-सुथरी आदतों का पालन करना अति-आवश्यक है। उन्होंने सभी रिफाइनरी कर्मियो से “एसएमएस-सैनिटाइज़ेशन, मास्क और सामाजिक दूरी” के मूल मंत्र को अपनाने का आग्रह किया।
स्वच्छता पखवाडे के शुभारम्भ के अवसर पर शैलेंद्र शर्मा, महासचिव-आईओएमआरकेएस और नितेश बामनिया, सचिव-आईओओएएमआर ने भी सभी को संबोधित किया और कोविड की स्थिति के दौरान व्यक्तिगत स्वच्छता पर ध्यान देने पर जोर दिया। धन्यवाद ज्ञापन आर के पाठक, वरिष्ठ प्रबंधक (सीएसआर) ने दिया। स्वच्छता पखवाडे के दौरान कर्मचारियों, स्कूली बच्चों और हितधारकों के लिए मथुरा रिफाइनरी द्वारा कई जन-जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। साथ ही फेस मास्क वितरण और सैनिटाइजेशन का कार्य भी किया जाएगा।
पत्रकार अमित गोस्वामी की रिपोर्ट…