शासकीय महाविद्यालयों की प्रारंभ हुई ओपन बुक परीक्षाओं हेतू 1000 से अधिक…
विधायक दिलीप गुर्जर/नागदा,खाचरोद
विद्यार्थियों को आवश्यक सामग्री प्रश्न पत्र, उत्तर पुस्तिकाएं एवं प्रवेश पत्रों का निःशुल्क वितरण…
नागदा जं./खाचरौद। शासकीय महाविद्यालयों की प्रारंभ हुई ओपन बुक परीक्षाओं हेतू 1000 से अधिक विद्यार्थियों को आवश्यक सामग्री प्रश्न पत्र, उत्तर पुस्तिकाएं एवं प्रवेश पत्रों का निःशुल्क वितरण विधायक दिलीपसिंह गुर्जर के निर्देशन पर विधायक निवास नागदा एवं विधायक कार्यालय खाचरौद में किया गया एवं आने वाले दिनों में भी उक्त प्रक्रिया निरंतर चालु रहेगी
उक्त जानकारी देते हुए विधायक दिलीपसिंह गुर्जर ने बताया कि वर्तमान में कोरोना काल के कारण शासन द्वारा ओपन बुक परीक्षाओं का आयोजन किया जा रहा है जिसके तहत विद्यार्थी को किसी भी आॅनलाईन सेंटर पर जाकर प्रश्न पत्र एवं प्रवेश पत्र निकलवाकर बाजार से उत्तर पुस्तिका खरीदकर प्रश्न पत्र हल करना होता है तथा लगभग 5 दिन तक महाविद्यालय में जाकर जमा करना होता है। चुंकि प्रत्येक कक्षा के विद्यार्थी को कम से कम 5 प्रश्न पत्र एवं उतने ही प्रवेश पत्र हर बार आॅनलाईन सेंटर पर जाकर निकलवाने पडते है जिससे विद्यार्थियों को धन एवं समय का काफी व्यय उठाना पडता है। इसी को दृष्टिगत रखते हुए हमारे द्वारा आवश्यक सामग्री जैसे उत्तर पुस्तिका, प्रवेश पत्र एवं प्रश्न पत्रों का निःशुल्क वितरण हमारे विधायक कार्यालय से करने का निर्णय लिया था जिसके तहत आज नागदा एवं खाचरौद क्षैत्र के लगभग 1000 से अधिक विद्यार्थियों को उक्त सामग्री का वितरण किया गया है।
इस अवसर पर छात्र नेता नरेन्द्र गुर्जर, दिपक गुर्जर, नारायण मण्डावलिया, संजय नन्देडा द्वारा दिन भर छात्र-छात्राओं को आवश्यक सामग्री उपलब्ध कराई गई। वहीं नेताओं ने छात्र-छात्राओं से अनुरोध किया है कि आपको किसी भी प्रकार की समस्या होने पर विधायक कार्यालय पर सम्पर्क कर सकते है या फिर सहायक गजेन्द्रसिंह चैहान, आमीर खान, अक्षय सैनी, मंगेश यादव आदि से भी सम्पर्क कर सकते है।
इस अवसर पर जितेन्द्र वाघेला, अमन रघुवंशी, लोकेन्द्र द्विवेदी, विश्वजीतसिंह राठौर, नागेश्वर मकवाना, दिपक परमार, शादाब टांक आदि उपस्थित थे।
पत्रकार अशोक गुर्जर की रिपोर्ट…