मथुरा में 1 जुलाई से कोचिंग संस्थान खोलने की मांग की…
कोचिंग संचालकों ने कोविड नियमों का पालन संस्थान खोलने की मांग दौहराई…
मथुरा। उत्तर प्रदेश कोचिंग संस्थान की जिला इकाई मथुरा कोचिंग संघ के पदाधिकारियों ने मंगलवार को कोचिंग संस्थान कोचिंग खुलवाने के लिए जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा। जिसमें 1 जुलाई से कोविड-19 अनुपालन के साथ कोचिंग खोले जाने की मांग की गई। मथुरा इकाई के पदाधिकारी अमित बंसल जी ने बताया कि की संस्थान पिछले करीब 2 वर्ष से बंद हैं। इसकी वजह से रोजी-रोटी की समस्या संस्थान संचालकों के सामने खड़ी हो गई है। उन्होंने जिला प्रशासन से 1 जुलाई से कोविड-19 प्रोटोकॉल के तहत संस्थान खुलवाने की मांग की है। जिसमें कि एक क्लास में क्षमता के 50 फीसदी दी छात्र-छात्राएं उपस्थित रहेंगे। साथ ही कोविड-19 नियमों जैसे मास्क वसैनिटाइजर तापमान जैसे नियमों का पालन किया जाएगा। विद्यार्थी शिक्षक और समस्त स्टाफ को टीकाकरण के लिए जागरूकता अभियान के साथ जोड़ा जाएगा। अभिभावक को की सहमति से ही विद्यार्थियों को संस्थान में प्रवेश दिया जाएगा। इसी के साथ पदाधिकारियों के द्वारा एसओपी के तहत संस्थान खोलने की अनुमति की मांग की ताकि संचालक शिक्षक और कर्मचारी अपने परिवार का पालन पोषण सुचारू रूप से कर सकें। इस दौरान मयंक अग्रवाल, पियूष बंसल, राजन गुप्ता, गौरव सिंह प्रतीक अग्रवाल आदि लोग मौजूद रहे।
पत्रकार अमित गोस्वामी की रिपोर्ट…