ऑनलाइन प्रतियोगिताओं में बच्चों ने दिखाई प्रतिभा…
मेटास एड्वेंटिस्ट स्कूल में शुक्रवार को फ्रूट डे के अवसर पर पर ऑनलाइन प्रतियोगिताएं करवाई गईं।इस प्रतियोगिता में नर्सरी, जूनियर केजी, सीनियर केजी के बच्चों ने भाग लिया. प्रतियोगिता में बच्चों ने अपनी प्रतिभा दिखाई.कई बच्चे फल की आकृति के कपड़े पहने तो कई ने फलों का प्रयोग करके विभिन्न प्रकार का क्राफ्ट बनाया. छोटे बच्चों में इस प्रकार का हुनर देखने लायक का सभी बच्चों का प्रदर्शन उम्दा था.
प्रतियोगिता में लगभग 49 बच्चों ने भाग लिया. जिसमें से कई बच्चों ने प्रथम द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त किया।
नर्सरी: प्रथम स्वप्निल नमन, अभिज्ञा सिंह
द्वितीय :तनिष्क नारायण , अभिग्या सिंह
तृतीय: आयुष कुमार गोप, अक्शा सिन्हा
जूनियर के.जी :
प्रथम :प्रिंस हैरी तिर्की, करूंहा खलको,
द्वितीय: कुमार स. , आराधना टोप्पो
तृतीय: आदिल तिर्की, अमृता कुमारी
सीनियर केजी(ए):
प्रथम :सैमुअल तिग्गा ,शक्ति उराव
द्वितीय :आयांश आनंद , अरसद
तृतीय अरनव तिर्की ,अलीना स्वीन
सीनियर केजी (बी):
प्रथम: अरुण निम्माकुरी, आरोही गुप्ता
द्वितीय :अजीत होरो
तृतीय आयरस कुमार
मेटास एड्वेंटिस्ट स्कूल के प्राचार्य Mr. S.D.D. NAIDU ने कहा कि और लौक डॉन के कारण बच्चों की पढ़ाई ऑनलाइन माध्यम से हो रही है इसमें बच्चों की उभरती प्रतिभा में कमी नहीं आनी चाहिए हमें, बच्चों की प्रतिभा ऑनलाइन तरीके से उभारनी चाहिए उन्हें एक मंच देना चाहिए जिससे कि बच्चे निखर कर के सामने आए और हमारा विद्यालय बच्चों को ऑनलाइन माध्यम से प्रतिभाओं को निखार कर सामने ला रहा है और शिक्षक उन्हे तराशने का कार्य कर रहे हैं।
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…