एक एंड्रायड फोन से दूसरे में बड़ी फाइल्स को मिनटों में करें ट्रांसफर…

एक एंड्रायड फोन से दूसरे में बड़ी फाइल्स को मिनटों में करें ट्रांसफर…

एक फोन से दूसरे फोन में बड़ी फाइल्स को ट्रांसफर करना काफी मुश्किल काम है साथ ही काफी समय भी लगता है क्योंकि ब्लूटुथ जैसे कनेक्टीविटी ऑप्शंस का स्पीड इसके लिए काफी नहीं होता। पर एक उपाय है जिससे सुपर स्पीड के साथ आप ट्रांसफर कर सकते हैं।

-सबसे पहले सेंडर (भेजने वाला यूजर) और रिसीवर दोनों को सेंडर नाम का एंड्रायड एप इंस्टॉल करना होगा। इस एप को आप गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं।

-अब सेंडर एप को सेंडर के फोन पर खोलें और जिस फाइल को आप भेजना चाहते हैं उसे सेलेक्ट कर लें। यह फाइल कुछ भी हो सकता है जैसे- एप्स, वीडियोज, मूवीज, ऑडियो, इमेज आदि।

-अब सेंड यानि भेजने का ऑप्शन सेलेक्ट करें।

-अब रिसीवर फोन पर सेंडर ंचच खोलें

-एप में नीचे के दायीं ओर प्लस बटन को सेलेक्ट करें और ज्वाइन ग्रुप को चुनें।

-आपको स्क्रीन में सेंडर का फोन दिखेगा, इसे सेलेक्ट करें और कुछ ही सेकेंड्स में फाइल आपके फोन में आ जाएगा। सेंडर काफी उपयोगी एप है, यह वाइ-फाइ का उपयोग करता है। इस एप का इंटरफेस थोड़ा जटिल है पर जब इसका उपयोग आप करेंगे तो यह काफी आसान लगेगा।

हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…