अवैध रूप से हरे पेड़ काट रहे दो ठेकेदार गिरफ्तार…
लखनऊ (मलिहाबाद)। प्रदेश सरकार द्वारा हरियाली को बचाने के लिए वृक्षारोपण अभियान चलाकर हरियाली को बढ़ावा देने के लिए प्रयासरत है, वहीं वन विभाग की सुस्ती के चलते लकड़ी माफिया लगातार पेड़ों की कटान कर रहे हैं। क्षेत्र के रहीमाबाद के ग्राम गोझीहार में अवैध रूप से प्रतिबंधित पेड़ो को काट रहे दो लकड़ी ठेकेदारों को मुखबिर की सूचना के पर चौकी प्रभारी रविंद्र कुमार ने सिपाही दीपक चौधरी व रोहिताश कुमार के साथ गिरफ्तार कर लिया।
नंदकिशोर निवासी जौरिया के खेत में लगे हरे पेड़ों को काट रहे ठेकेदार सुरेंद्र कश्यप निवासी अटवा मंडौली थाना सण्डीला व अरविंद कुमार निवासी बेहड़ा थाना संडीला को गिरफ्तार किया गया, मौके से पुलिस ने आम व कटहल के पेड़ का बोटा, जलौनी लकड़ी व कुल्हाड़ी और दो आरा बरामद किए।
पत्रकार अभिषेक वर्मा की रिपोर्ट, , ,