*राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ लखनऊ मण्डल ने शिक्षकों की समस्याओं पर की वर्चुअल बैठक*
राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ की लखनऊ मण्डल की मण्डलीय ऑनलाइन वर्चुअल बैठक का आयोजन गूगल मीट एप्प के माध्यम से प्रदेश अध्यक्ष अजीत सिँह की अध्यक्षता में आयोजित की गई, जिसका प्रारम्भ मण्डलीय अध्यक्ष महेश मिश्र ने सभी का अभिवादन करते हुए किया। बैठक का संचालन लखनऊ मण्डल की कार्यकारी अध्यक्ष रीना त्रिपाठी ने किया व महामंत्री डॉ स्वेता ने सभी को अपनी बात रखने का आह्वान किया। बैठक में रायबरेली से महासंघ के प्रांतीय संगठन मंत्री शिवशंकर सिँह ने विद्यालयों में एन0जी0ओ0 के प्रवेश व उनकी कार्यप्रणाली पर विचार विमर्श करते हुए कहा कि सरकार को प्रत्येक विद्यालय में चपरासी/चौकीदार की नियुक्ति करनी चाहिए, प्रदेश कोषाध्यक्ष पवन शंकर दीक्षित ने कहा कि सभी शिक्षक साथी अपना ट्वीटर एकाउंट बनाकर एक दूसरे को फ़ॉलो करें। रायबरेली से संगठनमंत्री मधुकर सिँह ने उपार्जित अवकाश का मुद्दा उठाया। जनपद उन्नाव से जिलाध्यक्ष भरत चित्रांशी, महामंत्री संकल्प मिश्रा, मीडिया प्रभारी योगेंद्र शुक्ला, प्रांतीय उपाध्यक्ष अखिलेश शुक्ला, संगठनमंत्री कपिल त्रिवेदी आदि ने शहरी व ग्रामीण कैडर के समानता के सम्बंध में मुद्दा उठाया। जनपद लखीमपुर से महामंत्री संदीप चौरसिया व वरिष्ठ उपाध्यक्ष रामगोपाल मौर्य ने जनपद के अन्दर स्थानांतरण का मुद्दा उठाया। जनपद हरदोई से अध्यक्ष संजय शुक्ला, महामंत्री देवेन्द्र गुप्ता व संगठनमंत्री मुकेश मिश्र ने ससमय चयन वेतनमान न लगने की बात कही। मुरादाबाद से शशिबाला व शाहजहांपुर से सन्तोष सिँह ने स्थानांतरित व नवनियुक्त शिक्षकों के एरियर का अतिशीघ्र भुगतान व पारस्परिक स्थानांतरित शिक्षकों को अतिशीघ्र विद्यालय आवंटन कराने की बात कही। सीतापुर से महामंत्री कृष्ण मोहन गुप्ता, कोषाध्यक्ष इंदर सिंह गौतम कोषाध्यक्ष इंद्र सिंह गौतम, मीडिया प्रभारी देवर्षि प्रताप सिंह, अलका दीक्षित, बिंदु त्रिपाठी विनायक मिश्र, संदीप वर्मा, पुनीत वर्मा, पंकज शुक्ला, तृप्ति माथुर, राजेंद्र शुक्ला, संजय शुक्ला, प्रीतम सिँह, रामहेत मौर्या ने पुस्तक वितरण व ई0एल0, शिक्षकों के कैशलेस ट्रीटमेंट, प्रमोशन, शिक्षकों का बीमा, एन0पी0एस0 हेतु प्रान आवंटन, जी0आई0एस0 कटौती, पुरानी पेंशन सहित अनेक मुद्दों पर अपने विचार व्यक्त किए। लखनऊ मण्डल से संयोजक अनुराग राठौर, सहसंयोजक धर्मेंद्र सिँह, संगठनमंत्री आशीष मिश्र, सदस्य रेनू त्रिपाठी ने प्रतिभाग किया, बैठक का समापन महिला प्रकोष्ठ अध्यक्ष रुचि अरोरा ने कल्याण मन्त्र के साथ किया।