किसानों का इलाज संसद में होगा इसीलिए 26 तारीख नहीं भूलेगा किसान…
26 जून 2021 किसानों का खेती बचाओ लोकतंत्र बचाओ दिवस…
सिवनी/ 26 जून 1975 घोषित आपात और अब लगा है देश मे अघोषित आपात काल जहाँ आज की तारीख 26 जून को देश के अन्नदाता किसानों के आंदोलन के 7 माह पूरे होने जा रहे है किसान नेता राकेश टिकैत ने अपने संदेश में कहां है कि आज भाजपा की मोदी सरकर के निरंकुश स्वेच्छाचारी निरंकुश शासन से देश की जनता अघोषित आपातकाल महसूस कर रही है 26 तारीख को ही जनवरी में जो 25 लाख किसान ट्रैक्टर लेकर दिल्ली पहुँचे थे वे अफगानिस्तान से नहीँ आये थे सरकार ने किसान आंदोलन को बदनाम करने निरतंर षड्यंत्र किया है व देश का अन्नदाता की एकता को तोड़ने में विफल हुई है ।सँयुक्त किसान मोर्चा किसान आंदोलन के राष्ट्रीय आह्वान पर आज 26 जून को समूचा देश का किसान अपने राज्य के राज्यपाल भवन व उपराज्यपाल भवन का घेराव कर महामहिम राज्यपाल/उपराज्यपाल को ज्ञापन सौपेंगे। इसी तारतम्य में भोपाल राजभवन में भी 1 दिवसीय धरना के बाद घेराव किया जाएगा।किसान संघर्ष समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष समाजवादी किसान नेता पूर्व विधायक डॉ सुनीलम ने अपने संदेश में अवगत करवाया की मध्यप्रदेश की राज्यपाल महामहिम आनंदी बाई पटेल को 18 जून को ही मेल द्वारा उक्त कार्यक्रम की अनुमति मांगी गई है किंतु अभी तक उनके या मध्यप्रदेश शासन की ओर से कोई अनुमति नहीं मिली है जो आमजन नागरिकों के मौलिक अधिकारों व लोकतंत्र पर कुठारा घात भाजपा सरकार द्वारा किया जा रहा है लोकतंत्र में प्रदत्त अधिकारों के तहत किसान यह कार्यक्रम सफलता पूर्वक शांतिप्रिय तरीके से करेंगे वही जो किसान भाई मजदूर युवा बेरोजगार छोटे बड़े मध्यम व्यापारी पीड़ित नागरिक भोपाल नहीं पहुँच रहे वे जिला मुख्यालय के कार्यक्रम में उपस्थित होंगे। प्रदेश के जिले मुख्यालयों में किसानों का कार्यक्रम सुनिश्चित है सिवनी जिले के किसानों से सँयुक्त किसान मोर्चा व किसानों के संगठन सँयुक्त किसान समन्वय समिति ,किसान संघर्ष समिति,राष्ट्रीय मजदूर महासभा अखिल भारतीय किसान सभा किसान गर्जना ओबीसी किसान महासभा व अन्य सभी के प्रमुख पदाधिकारीयों डी डी वासनिक रघुवीर सिंह सनोडिया, किसान नेता हुकुम सनोडिया राजेश सौलंकी, पीतम ठाकुर ,धनसिंह ठाकुर,डॉ राजकुमार सनोडिया , रामकुमार सनोडिया ,किरण प्रकाश ॐ प्रकाश बुड्ढे अली एम आर खान राजेन्द्र जयसवाल, पी आर इनवाती अधिवक्ता अहमद सईद कुरैशी महेंद्र उर्फ मोनू राय राजेश पटेल, करण शाह उइके ने अधिक से अधिक संख्या में कोविड नियमों की सुरक्षा व पालन करते हुए कार्यक्रम में भागीदारी सुनिश्चित करने की अपील की है उक्त जानकारी सँयुक्त किसान मोर्चा की ओर से जारी प्रेस विज्ञप्ति में राजेश पटेल द्वारा दी गई है।
राजेश पटेल ने बताया कि 12 बजे से किसान अंबेडकर प्रतिमा के समक्ष एकत्र होंगे तत्पश्चात केंद्र व राज्य की निरंकुश सरकारों के विरोध में प्रदर्शन उपरांत किसान आंदोलन के समर्थन में तीन किसान विरोधी कानून रद्द करने सहित अन्य मांगों को लेकर महामहिम राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौपेंगे वही मध्यप्रदेश के किसानों की प्रमुख समस्याओं को लेकर एक ज्ञापन मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री को सौप अपनी मांगों का त्वरित पूरी किये जाने की माँग करेंगे।
सरकार द्वारा माँगे पूरी ना होने की स्थिति में सम्पूर्ण मध्यप्रदेश का किसान आंदोलन में जायेगा।
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…