बच्चों का अपहरण करने की धमकी देकर रुपये मांगे, पुलिस ने मामले में नहीं करी कोई कार्रवाई…

बच्चों का अपहरण करने की धमकी देकर रुपये मांगे, पुलिस ने मामले में नहीं करी कोई कार्रवाई…

महिला ने सोशल मीडिया के जरिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से गुहार लगाई…

नोएडा। महिला ने अज्ञात लोगों पर उनके बच्चों के अपहरण की धमकी देकर लाखों रुपये की रंगदारी मांगने का आरोप लगाया है। इसको लेकर महिला ने एसीपी को शिकायत दी है। आरोप है कि पुलिस मामले में कोई कार्रवाई नहीं कर रही है। अब महिला ने सोशल मीडिया के जरिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से गुहार लगाई है।

फेज-3 क्षेत्र में रहने वाली महिला ने बताया कि उनके पास अलग-अलग नंबरों से कुछ आरोपी कॉल कर रहे हैं। वह कॉल करके लाखों रुपये की मांग कर रहे हैं। पैसे न देने पर आरोपी उनके बच्चों का अपहरण करने की धमकी दे रहे हैं। महिला ने एसीपी अब्दुल कादिर को मामले के बारे में जानकारी दी। आरोप है कि पुलिस मामले में कोई कार्रवाई नहीं कर रही है जबकि आरोपी बार बार उन्हें धमकी दे रहे हैं। महिला ने मामले को लेकर ट्वीट कर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से गुहार लगाई है। वहीं, पुलिस की प्राथमिक जांच में सामने आया है कि महिला का बैंक खाता इनकम टैक्स रिटर्न न भरने पर बाधित कर दिया गया है। पुलिस ने महिला से संबंधित बैंक के अधिकारियों से मामले को लेकर बातचीत करने की अपील की है।

हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…