केआरके को झटका, कोर्ट ने सलमान खान पर वीडियोज, कॉमेंट्स पोस्ट करने से रोका…
मुंबई, 24 जून । क्रिटिक कमाल राशिद खान उर्फ केआरके को सलमान खान से चल रहे विवाद के मामले में बड़ा झटका लगा है। मुंबई की एक सिविल कोर्ट ने केआरके पर अस्थायी रूप से सलमान पर वीडियोज, कॉमेंट्स पोस्ट करने की रोक लगा दी है।
बता दें, सलमान की ओर से कमाल खान के खिलाफ मानहानि का केस किया गया था। इस पर सुनवाई करते हुए जज सीवी मराठे ने कहा, ‘प्रतिष्ठा और सम्मान अच्छे व्यक्ति के लिए सुरक्षा और स्वतंत्रता के समान है।’
कोर्ट के ऑर्डर के मुताबिक, केआरके अब सलमान खान, उनके परिवार, सलमान खान की कंपनी के खिलाफ नहीं बोल सकते हैं। ऐक्टर के वकील प्रदीप गांधी ने कोर्ट में कहा, ‘केआरके के सभी पोस्ट बहुत ही अपमानजनक थे। फिल्म पर कॉमेंट करने पर कोई रोक नहीं है लेकिन व्यक्तिगत आरोप आधारहीन है।’
दूसरी तरफ, कमाल खान के वकील मनोज गडकरी ने कोर्ट में बताया, ‘सलमान खान एक पब्लिक फिगर हैं। इस वजह से वह आलोचना के दायरे में आते हैं। केआरके ने उनकी फिल्म ‘राधे: योर मोस्ट वॉन्टेड भाई’ को लेकर अपनी प्रतिक्रिया दी है। अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता होती है। सलमान खान का यह कदम लोगों को उनके खिलाफ काम करने से रोकने वाला है।’
इस पर जज ने कहा, ‘कोई भी व्यक्ति अपने नाम से जाना जाता है। उसके नाम की समाज के लिए कोई वैल्यू नहीं हो सकती लेकिन उस व्यक्ति के लिए यह सब कुछ होता है। अच्छा नाम होना बहुत महत्वपूर्ण है।’
बता दें, सलमान ने कमाल आर खान और 9 अन्य लोगों के खिलाफ एक याचिका दायर की थी। इसमें उन्होंने कहा था कि उनके खिलाफ कोई भी पोस्ट या कॉन्टेंट पब्लिश ना किया जाए। इसमें उनकी फिल्म ‘राधे’ की आलोचना भी शामिल है। इससे पहले पूरा विवाद ही तब शुरू हुआ था जब केआरके ने ‘राधे’ का नेगेटिव रिव्यू किया था।
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…