शाहनजफ इमामबाड़े में मरम्मत का कार्य शुरू…
बेगमात रॉयल फैमिली ऑफ अवध की राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रिंसेस फरहाना मालकी ने…
मुख्यमंत्री का धन्यवाद किया…
शाहनजफ इमामबाड़े की मरम्मत । बेगमात रॉयल फैमिली ऑफ अवध की राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रिंसेस फरहाना मालकी जी ने, शाहनजफ इमामबाड़े में मरम्मत का कार्य शुरू होने पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री को आभार जताया है ,के मेरे कहने पर मुख्यमंत्री श्री योगी जी ने शाहनजफ इमामबाड़ा का मरम्मत का कार्य शुरू करा दिया है। उनके इस कार्य कर देने से बेगमात रॉयल फैमिली में और नवाबीने अवध में खुशी की लहर है। प्रिंसेस फरहाना मालकी जी ने कहा कि शाहनजफ इमामबाड़े की रोशनी फिर लगेगी। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री ने इतनी जल्दी मेरी मांग पर ध्यान दिया इसके लिए बेगमात रॉयल फैमिली ऑफ अवध उनकी शुक्रगुजार है।
संवाददाता सुहेल मारूफ की रिपोर्ट…