सीआईएसएफ यूनिट आईओसी ने बरसाना के पहाड़ों में किया…
वृक्षारोपण बरसाना के पहाड़ एक दिन दिखेंगे हरे-भरे: उप कमाण्डेंट…
मथुरा। केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) इकाई आईओसी मथुरा द्वारा बरसाना स्थित श्रीमान सेवा संस्थान द्वारा संचालित “श्री माता गौशाला” में मंगलवार की सुबह इकाई प्रभारी अभिषेक कुमार साहू के नेतृत्व में वृहद वृक्षारोपण किया गया। इकाई के सभी बल सदस्यों ने वृक्षारोपण कर पर्यावरण के प्रति अपनी कटिबद्धता को दर्शाया। इकाई प्रभारी उपकमाण्डेंट अभिषेक कुमार साहू के मार्गदर्शन में विगत तीन वर्षों से लगातार ब्रज मंडल के विभिन्न क्षेत्रों में पौधारोपण किया जा रहा है। उप कमाण्डेट ने कहा कि पर्यावरण संरक्षण हम सब की जिम्मेदारी है और हम सभी को पूरी प्रतिबद्धता के साथ इसका पालन करना चाहिए। इसी क्रम में इस वर्ष कान्हा की नगरी गोकुल ब्रज स्थित श्रीजी घाट पर वृक्षारोपण किया एवं उसके उपरांत मंगलवार की सुबह राधा रानी के निज महल बरसाना को हरा भरा करने का बीड़ा उठाया है और ब्रज के संत रमेश बाबा की श्रीमान सेवा संस्थान द्वारा संचालित “माताजी गौशाला” बरसाना में पौधारोपण कर पर्यावरण के प्रति सीआईएसएफ यूनिट आईओसी ने अपनी कटिबद्धता को दर्शाया है।
वृक्षारोपण करने के दौरान दिल्ली से वृक्षारोपण विशेषज्ञ अनुपमा द्विवेदी एवं उनके साथ समाजसेवी व प्रकृति प्रेमी मनीष भी पहुंचे। जिन्होंने सभी जवानों को वृक्षारोपण तथा उसके संरक्षण के गुर सिखाए। दोनों अथितियों के साथ मिलकर सीआईएसएफ के जवानों ने राधा रानी के निज महल बरसाना के पहाड़ो में पूरी तरह मिट चुके जंगल को फिर से बनाने का और पर्यावरण तथा वृक्षारोपण हेतु साथ मिलकर काम करने बीड़ा उठाया है। कार्यक्रम के दौरान सीआईएसएफ यूनिट आईओसी मथुरा के आरक्षित/निरिक्षक गिरीश कुमार, महिला निरीक्षक/कार्य मानक, निरीक्षक/क्लर्क मोहनराम तथा अन्य बल सदस्य मुख्य रूप से मौजूद रहे।
पत्रकार अमित गोस्वामी की रिपोर्ट…