स्टूडेंट्स फेडरेशन ऑफ इंडिया (एस एफ आई ) सुल्तानपुर ने कटका खानपुर बाजार में…

स्टूडेंट्स फेडरेशन ऑफ इंडिया (एस एफ आई ) सुल्तानपुर ने कटका खानपुर बाजार में…

कोरोना महामारी से बचाओ हेतु कटका बाजार में सिनीटाइजेशन का काम किया…

और लोगो को तीसरी लहार के लिए बताया…

आज दिनाँक 22 जून को स्टूडेंट्स फेडरेशन ऑफ इंडिया (एस एफ आई ) सुल्तानपुर ने कटका खानपुर बाजार में कोरोना महामारी से बचाओ हेतु कटका बाजार में सिनीटाइजेशन का काम किया और लोगो को तीसरी लहार के लिए बताया । इस मौके पर उपस्थित एस एफ आई के जिला मंत्री सौरभ मिश्र ने कहा कि लॉकडाउन खत्म तो हो गया लेकिन हर दिन कमाने-खाने वालों पर संकट अभी है
जहाँ एक तरफ कोरोना संक्रमण काफी कमी आ रहा है। लोग अब काम बीमार पड़ रहे हैं ऐसे में बिना कमाए घर की रोजी रोटी भी नहीं चल पा रही है कोरोना संक्रमण की चेन तोडऩे के लिए कोरोना कर्फ़्यू लॉकडाउन बढ़ जाने से रोज कमाने खाने वाले चिंता जता रहे हैं कि अब मेरे घर का खर्च कैसे चलेगा इसके बाद से सब कुछ पूरी तरह बंद है। तो वही दूसरी तरफ लॉकडाउन लगने से दिहाड़ी मजदूरी कर रोज कमाने खाने वाले मजदूरों पर आर्थिक संकट का सामना करना पड़ा है। ये जंग हम सब मिलकर जीतेंगे
ये जंग जीतना जरूरी भी है।
बदलनी होगी अपनी दिनचर्या
खानपान में भी बदलाव लाना होगा।
नियमित व्यायाम और सकारात्मक विचारों से
खुद को सुरक्षित रखते हुये निभाना होगा मानवता का फर्ज।
आसपास के लोगों का भी रखना होगा पूरा ध्यान।
हमें अपनी जिम्मेदारियों से मुँह नही मोड़ना होगा
लड़ना होगा कैसे भी हों हालात।
ये जंग हम सब मिलकर जरूर जीतेंगे साथी।

हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…