सड़क एवं कामकाजी बच्चों ने जाना योग का महत्व…
सामाजिक संस्था चेतना और एचसीएल फाउंडेशन सड़क एवं कामकाजी बच्चों की शिक्षा और उनके कल्याण के के लिए काम करती है ,इसी क्रम में आज चेतना संस्था द्वारा अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाया गया ,जंहा एक तरफ अभी कोविड से होने वाली मानव विपदा से हम पूरी तरह से नही निकल पाए इसके लिए अनेको प्रकार की सावधानियां रख रहे है ,ऐसे में योग को ऐसा विकल्प मानकर बच्चो को जागरूक किया गया कि जिससे बच्चे मानसिक तनाव से उबर सके क्योकि देखा जा रहा है कोविड से बच्चो पर काफी मानसिक पड़ा है सड़क एव काम काजी बच्चे भी इससे प्रभावित हुए है इसके साथ साथ ये भी देखा गया है कही बच्चे तो नशे की तरफ रुख कर गए है। इसके लिए लखनऊ में जंहा जंहा पर चेतना द्वारा बच्चों के लिए शिक्षा के केन्द्र (कॉन्टेक्ट पॉइंट) चलाये जा रहे है उन उन एरिया में जा कर चेतना के कार्यकर्ताओं ने बच्चों को उनके घरो में योग करने के लिए प्रेरित किया , साथ ही कोई बच्चा नशे की लत की तरफ न बढ़े इसके लिए मानसिक रूप से उसे मजबूत करने के लिए योग की बहुत सारी क्रियाएं भी बताई गई । योग करने के बाद बहुत सारे बच्चो ने मानसिक रूप से अपने आप को सहज महसूस किया और फिर इस योग को अनेको माध्यम से प्रदर्शित भी किया जिसमें छोटे छोटे स्केच ,कार्टून ,स्लोगन आदि रहे ।
इस अवसर पर लवकुशनगर से सुधा (परिवर्तित नाम) ने बताया की योगा करने से हमारा शरीर स्वस्थ रहता है और पूरे दिन शरीर में फुर्ती बनी रहती है। मड़िआयो से गीता और किशन (परिवर्तित नाम) ने बताया योग हमारे लिए बहुत जरूरी है इससे हमें शक्ति मिलती है और सुबह इसे करने से पूरा दिन शरीर मे ताजग़ी रहती है। पुरनिया से उस्मान (परिवर्तित नाम) ने बताया कि योगा करने से हमारी मासपेशियां मजबूत होती हैं, रूही(परिवर्तित नाम) ने बताया योगा करने से मानसिक एवं शारीरिक विकास होता हैं और नीता (परिवर्तित नाम) ने बताया कि योग हममें. बिमारियों से लड़ने की क्षमता देता हैं इसके द्वारा हम कोरोना से बच सकते हैं।
इस अवसर पर चेतना संस्था के निदेशक श्री संजय गुप्ता ने बताया कि जंहा सरकार सभी लोगो योग के प्रति जागरूक कर रही है ताकि लोग शारीरिक और मानसिक रूप से फिट रह सके ऐसे बहुत सारे रोग है जिनका लगातार योग करने से निवारण हो जाता है या फिर वह रोग नही होते ,साथ ही व्यक्ति शारीरिक रूप से मजबूत होता है ,ऐसे में मानसिक रूप से कमजोर हो रहे बच्चों के लिए यह बहुत ही लाभदायक और बजबूत विकल्प है इस लिए आज विश्व योग दिवस पर व्यापक रूप से बच्चों को जागरूक कर योग करने के लिए प्रेरित किया गया अब कोशिश यही रहेगी कि न सिर्फ आज बल्कि यह बच्चों की प्रतिदिन की दिनचर्या का हिस्सा हो ।
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…