लोगों ने घरों में रहकर किया योग, निरोग रहने का लिया संकल्प…
हेल्थ एण्ड वेलनेस सेण्टर के माध्यम से आशा कार्यकर्ताओं ने सम्बन्धित गांवों में कराए योग…
आनलाइन योग में लोगों ने दिखाया पूरा उत्साह, कोविड प्रोटोकाल का रखा पूरा ध्यान…
संतकबीरनगर, 21 जून 2021।सातवां विश्व योग दिवस जनपद में पूरे उत्साह के साथ मनाया गया। इस दौरान लोगों ने घरों में रहकर योग किया तथा निरोग रहने का संकल्प लिया। स्वास्थ्य विभाग के द्वारा हेल्थ एण्ड वेलनेस सेण्टर के माध्यम से आशा कार्यकर्ताओं ने गांव गांव में योग कराया। कार्यक्रमों के दौरान कोविड प्रोटोकाल के तहत शारीरिक दूरी का पूरा ध्यान रखा गया।
विश्व योग दिवस को लेकर स्वास्थ्य विभाग के द्वारा हेल्थ एण्ड वेलनेस सेण्टर तथा आशा कार्यकर्ताओं के जरिए वर्चुअल माध्यम व सोशल मीडिया के जरिए गांव – गांव में जागरुकता फैलाने का काम किया गया था। इसका व्यापक असर रहा और लोगों ने योग दिवस को पूरे उत्साह के साथ मनाया। जनपद के जिलाधिकारी, सीएमओ, एसपी,एसीएमओ के साथ ही स्वास्थ्य, शिक्षा, प्रशासन, पुलिस व अन्य विभागों के कर्मचारियों व अधिकारियों के साथ आम जन ने भी पूरे उत्साह के साथ योग दिवस के कार्यक्रम में प्रतिभाग किया। शासन के निर्देश को ध्यान में रखते हुए कोई सार्वजनिक कार्यक्रम नहीं आयोजित किए। विभिन्न हेल्थ एण्ड वेलनेस सेण्टर के कम्यूनिटी हेल्थ आफिसर, आशा कार्यकर्ताओं ने डिजिटल माध्यम से लोगों को योग कराया। राजकीय कन्या इण्टर कालेज की व्यायाम शिक्षिका श्रीमती सोनिया ने फेसबुक पर लाइव प्रोग्राम देकर अपनी छात्राओं तथा आम लोगों को योग कराया तथा योग से लाभ के बारे में जानकारी दी। उन्होने वाट्सअप के जरिए वीडियो बनाकर भी विभिन्न ग्रुप में साझा किया तथा लोगों को योग की विभिन्न मुद्राओं के बारे में जानकारी दी।
आर्ट आफ लिविंग का वेबीनार से योग
जनपद में आर्ट आफ लिविंग की स्थानीय इकाई ने वेबीनार के जरिए योग का आयोजन किया। योग प्रशिक्षक अमित जैन ने वेबीनार की लिंक सबके मोबाइल पर भेजी थी। इसके साथ ही विभिन्न वाट्सअप ग्रुपों में भी इसे साझा किया था। उनके वेबीनार में भारी संख्या में लोगों ने आनलाइन योग किया । लोगों को योग से लाभ के बारे में भी बताया गया।
मनियरा पेट्रोल पम्प पर कर्मचारियों ने किया योग
भारत पेट्रोलियम के द्वारा संचलित एक पेट्रोल पम्प पर वहां के कर्मचारियों ने पूरे उत्साह के साथ योग किया। इस दौरान उन्हें योग के विविध आसनों के बारे में जानकारी प्रदान की गई। संचालक कैलाशपति रुंगटा ने बताया कि पेट्रोल पम्प पर कर्मचारियों को इसलिए योग कराया गया कि वे निरोग रहकर बेहतर कार्य करें। इस दौरान आदित्य रुंगटा के साथ ही अन्य कर्मचारीगण मौजूद रहे।
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…