योग को हमें अपनी दिनचर्या में करना होगा शामिल:..
उप कमाण्डेंट योग गुरू ने जवानों को योगासन कर सिखाए स्वस्थ्य रहने के गुण…
मथुरा। आज दुनिया सातवां अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मना रही है। 21 जून की तारीख ने पिछले कुछ ही बरस में इतिहास में एक महत्वपूर्ण स्थान हासिल कर लिया है। भारत की पहल पर शुरू हुए इस खास दिन को लेकर दुनिया के अलग-अलग देशों में खासा उत्साह है। अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर भारत सरकार के दिशा-निर्देशानुसार सीआईएसएफ यूनिट आईओसी मथुरा के समस्त बल सदस्यों ने इकाई प्रभारी अभिषेक कुमार साहू के नेतृत्व में योगासन किया एवं जवानों को योग प्रशिक्षण देने के लिए इस्कॉन संस्थान वृन्दावन से आए योग गुरू योगेश्वर दास महाराज ने सोमवार सुबह योग के माध्यम से समस्त बल सदस्यों को योगासन कर स्वस्थ्य रहने के गुण सिखाए। उप कमाण्डेंट अभिषेक कुमार साहू ने बताया कि सीआईएसएफ यूनिट आईओसी मथुरा में प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी यूनिट में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाया गया है। जिससे इकाई के समस्त बल सदस्यों में खासा उत्साह देखने को मिला है।उप कमाण्डेंट ने कहा कि प्रधानमंत्री जी प्रयासों से अंतरराष्ट्रीय स्तर पर योग की प्रज्ञा को बढ़ाया गया है एवं प्रचलन में लाया गया है। उप कमाण्डेंट ने समस्त ब्रजवासियों एवं बल सदस्यों से आग्रह करते हुए कहा कि योग को हम सभी देशवासी को स्वस्थ्य रहने के लिए अपनी दिनचर्या में शामिल करना चाहिए, योग बीमारियों से दूर रहने का एकमात्र फॉर्मूला है। सीआईएसएफ बल सदस्यों को योग प्रशिक्षण देने आए योग गुरू योगेश्वर दास महाराज को उप कमाण्डेंट द्वारा स्मृति चिन्ह भेंटकर सम्मानित किया गया। इस मौके पर आर.आई. इंस्पेक्टर गिरीश कुमार, इंस्पेक्टर दिनेश पाण्डेय, इंस्पेक्टर मोहनराम, इंस्पेक्टर मानक सहित अन्य बल सदस्य मुख्य रूप से मौजूद रहे।
पत्रकार अमित गोस्वामी की रिपोर्ट…