बाराबंकी में 72 स्टार्स फाउंडेशन द्वारा…
निशुल्क मेडिकल कैम्प का आयोजन किया गया…
संवाददाता।लखनऊ।ब्लैक फंगस एवं कोरोना के संक्रमण को देखते हुए लोगों के बेहतर स्वास्थ्य के लिए कोविड प्रोटोकॉल का पालन करते हुए। जिला बाराबंकी स्थित ग्राम मित्तई में 72 स्टार फाउंडेशन द्वारा निशुल्क मेडिकल कैंप का आयोजन किया गया। जिसका उद्घाटन उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी मीडिया विभाग के संयोजक लल्लन कुमार के द्वारा किया गया।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि 72 स्टार फाउंडेशन के संरक्षक एवं उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता अब्बास हैदर ने कहा कि 72 स्टार फाउंडेशन लगातार गांव गांव में वंचित समाज की सेवा में लगी है।तथा विभिन्न कैंपों के माध्यम से आम जनमानस तक जरूरी सुविधाएं पहुंचाने के लिए प्रयासरत है। मेडिकल कैंप में डॉक्टर कौनैन, डॉक्टर फोजिया, डॉक्टर फरोग, डॉक्टर फराज, डॉक्टर तक़ी रजा, डॉक्टर सारिम अली आदि डॉक्टरों द्वारा लोगों की आंखों की, शिशु एवं बाल विशेषज्ञ द्वारा बच्चों की शुगर, बीपी तथा अन्य बीमारियों की जांच की गई।इसके अलावा मुफ्त में चश्मे, सैनिटरी किट, दवाईयां, सैनिटाइजर, मासक, गिलास, साबुन आदि सामग्री वितरित की गई। सैकड़ों की तादाद में आये हुए लोगों ने कैंप से लाभ उठाया।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से अरशद वारसी, जमीं अब्बास, अलिफ खान पठान, गौहर अली, मंजर अब्बास, गुड्डू मौर्या, वकार अली, ऋषभ, आनंद कुमार मौर्य, आमिर, विनोद कुमार, सज्जाद हैदर, अली अब्बास, शाहिद अली, अनुभव मौर्या, परवेज, इमरान, वकार, सलमान के अलावा फाउंडेशन के अन्य सदस्य मौजूद रहे।
संवाददाता मोहम्मद उरूज़ की रिपोर्ट…