मानसून को देखते हुए जिला प्रशासन हाई अलर्ट,जनपद मे एनडीआरएफ टीम तैनात…

मानसून को देखते हुए जिला प्रशासन हाई अलर्ट,जनपद मे एनडीआरएफ टीम तैनात…

सिद्धार्थनगर ।। मानसून को देखते हुए जनपद में एनडीआरएफ की टीम तैनात हो गई जैसा कि प्रथम मौसम ने दस्तक दे दिया पिछले कई दिनों से लगातार बारिश के कारण पूर्वांचल के जिलों में जिसमें मुख्य रूप से सिद्धार्थनगर, महाराजगंज, कुशीनगर, श्रावस्ती, बहराइच के नदियों में जलस्तर खतरे निशान तक पहुंच गई जिससे बाढ़ की स्थिति बनी हुई है , सिद्धार्थनगर में दर्जनों गांव बाढ़ के चपेट में आ गए नदियों में जाल बिछा दिया गया है जिसके कारण बाढ़ का खतरा ज्यादा होता है इसलिए जनपद सिद्धार्थनगर के जिला अधिकारी दीपक मीणा के पहल पर एनडीआरफ की एक टीम को जनपद मुख्यालय में तैनात कर दिया गया है ताकि समस्त जनपद में राहत और बचाव का कार्य त्वरित रूप से किया जा सके अवगत कराना चाहते हैं कि एनडीआरएफ की टीम जो किसी भी आपदा से निपटने में सक्षम है जिनके पास अत्याधुनिक उपकरण और प्रशिक्षण प्राप्त रेस्क्यूर होते हैं, बाढ़ से निपटने के लिए रबर बोर्ड, गोताखोर, एमएफआर बैग अन्य उपकरण साथ ही साथ प्राथमिक उपचार देने में माहिर नर्सिंग असिस्टेंट भी शामिल हैं।

पत्रकार – असदुल्लाह सिद्दीकी की रिपोर्ट…