ऐक्‍टर फिरोज खान के बयान पर बवाल…

ऐक्‍टर फिरोज खान के बयान पर बवाल…

छोटी उम्र में एक से अध‍िक शादियों को बताया जायज…

मुंबई, 18 जून। पाकिस्तानी ऐक्टर फिरोज खान एक्टिंग के अलावा अपनी बेबाकी के लिए भी जाने जाते हैं। हाल ही में फिरोज खान ने कुछ ऐसा बयान दे दिया है। जिसकी वजह से सोशल मीडिया पर बवाल मचा हुआ है। फिरोज खान ने कहा, ‘छोटी उम्र में एक से अध‍िक शादी करना पूरी तरह से जायज है।’ फिरोज खान ने यह बयान पाकिस्तान के एक ‘टॉक शो’ के दौरान दिया है। ऐक्टर ने बड़ी ही बेबाकी के साथ कहा, ‘मुझे लगता है कि मैंने शादी करने में देरी कर दी। मुझे और जल्दी शादी कर लेनी चाहिए थी।’ इस शो में पाकिस्तानी ऐक्ट्रेस हुमैमा मलिक भी हिस्सा ली थीं।

दरअसल, इस पूरे मामले की शुरुआत कुछ ऐसे होती है। एक पाकिस्तानी टॉक शो में फिरोज खान शामिल होते हैं। शो के होस्ट कार्ड पढ़ते हुए कहते हैं, ‘अभी मैं बच्चा हूं, मुझे इतनी जल्दी शादी नहीं करनी चाहिए थी।’ इस पर फिरोज खान जवाब देते हुए कहते हैं, ‘मुझे लगता है कि छोटी उम्र में ही शादी कर लेनी चाहिए, क्योंकि शादी ऐसी चीज है। जिससे आपको बहुत कुछ सीखने का मौका मिलता है। इसलिए एक से ज्यादा शादी या यूं कहूं बार- बार शादी करनी चाहिए।’

फिरोज खान के इस बयान के बाद उनकी पर्सनल लाइफ को लेकर भी कई तरह के सवाल उठाए जा रहे हैं। जहां तक उनकी पर्सनल लाइफ की बात करें तो फिरोज ने साल 2018 में सैयदा आलिजे फातिमा रजा से शादी की। 2019 में उनका एक बेटा हुआ। पिछले साल फिरोज और सैयदा के अलग होने की खबर भी आई थी, लेकिन फिरोज ने अब तक इसकी पुष्टि नहीं की है।

इससे पहले फिरोज उस वक्त सुर्खियों में आ गए थे। जब उन्होंने ‘नोबेल शांति पुरस्कार’ विजेता मलाला युसुफजई के लिए ‘कठपुतली’ शब्द का इस्तेमाल किया था। ऐक्टर ने कहा था कि मलाला वेस्टर्न कल्चर से बहुत ज्यादा प्रभावित हैं। यह पूरा मामला तब शुरू हुआ था, जब मलाला ने ‘वोग’ की पत्रकार सीरीन केल को दिए इंटरव्यू में शादी को गैरजरूरी बताते हुए कहा कि मैं यह बात नहीं समझ पा रही हूं कि लोग शादी क्यों करते हैं। अगर आपको जीवनसाथी चाहिए तो आप शादी के कागजों पर साइन क्यों करते हैं, यह केवल एक पार्टनरशिप क्यों नहीं हो सकती है?

हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…