हंसी आपके स्वास्थ्य को बेहतर रखने के साथ कोरोना जंग में बनी मददगार…ज्योति बाबा…
परिवार को हंसी खुशी का गिफ्ट देकर कोरोना व नशा से बचाएं…ज्योति बाबा…
क्या युवा नशाखोरी परिवार की हंसी खुशी सोख रही है…ज्योति बाबा…
कानपुर 18 जून l हंसी खुशी हर किसी के जीवन का अहम हिस्सा है इस समय जब पूरी दुनिया कोरोना महामारी के संकट से गुजर रही है तब लोग हंसना और खुश रहना भूल गए हैं दुनिया के महान लेखक कवि व प्राकृतिक चिकित्सक हंसी को सबसे सस्ती दवाई मानते हैं तनाव मुक्त रहने के साथ कोरोना से जंग जीतने के लिए हंसी खुशी को परमेश्वर की निशुल्क दवा के रूप में स्थान हम सभी को देना चाहिए,क्योंकि परिवार के मुखिया की चेहरे की खुशी का असर पूरे परिवार पर पड़ता है उपरोक्त बात सोसाइटी योग ज्योति इंडिया व उत्तर प्रदेश वैश्य व्यापारी महासभा के तत्वाधान में कोरोना मिटाओ खुशहाल परिवार बनाओ हंसो और हंसाओ नशा मुक्त परिवार बनाओ अभियान के तहत आयोजित ई -संगोष्ठी शीर्षक क्या युवा नशाखोरी परिवारों की हंसी खुशी छीन रही है पर अंतरराष्ट्रीय नशा मुक्त अभियान के प्रमुख योग गुरु ज्योति बाबा ने कही,बाबा जी ने आगे बताया कि भारतीय संस्कृत में आर्थिक रूप से संपन्न परिवारों को आदर्श परिवार नहीं माना गया है और ना ही जिसके पास बड़ा बंगला,महंगी गाड़ी,दूसरी सुख सुविधाएं हैं उन्हें आदर्श परिवार नहीं माना गया है बल्कि आदर्श परिवार उन्हें माना गया है जो हंसी खुशी जिंदगी बिता रहे हैं l वर्ल्ड हैप्पीनेस रिपोर्ट 2021 में भारत 149 देशों में 139 स्थान पर था इससे साफ होता है कि भारत में लोग खुश नहीं हैं जबकि खुशी ऐसी चीज है जिसे दुनिया के आठ अरब लोग चाहते हैं भारत में 87 फ़ीसदी युवा नशे के रोग में फंसकर घर व परिवार समाज की खुशियों को छीनने का काम कर रहे हैं यदि हम सभी को हंसी खुशी देखना चाहते हैं तो नशा,प्रदूषण व कुपोषण के रोग से बच्चों को बचाने हेतु एक सामूहिक कदम बढ़ाए l राष्ट्रीय संरक्षक डॉ आर पी भसीन व डॉ रविंद्र नाथ चौरसिया ने कहा की हंसी खुशी को जीवन का अनिवार्य अंग बनाने वालों में अन्य की तुलना में रोग प्रतिरोधक क्षमता ज्यादा होती है साथ ही वह नशा व कैंसर जैसी बीमारियों से दूर रहते हैं एक रिपोर्ट में आया है कि जिनका मन प्रतिकूल माहौल में प्रफुल्लित रहता है ऐसे लोग हंसते हंसते बीमारियों को हरा देते हैं इसलिए न सिर्फ कोरोना बल्कि अन्य रोगों को हराने के लिए जमकर हंसो ! मानवाधिकारवादी गीता पाल ने कहा कि हंसी खुशी एक व्यक्ति के लिए कितनी अहम है कि पिछले 3 सालों में 34 लाख से ज्यादा लोगों ने हंसी हंसने व खुश रहने के लिए कोर्स तक किया है 10 लाख से ज्यादा पोस्ट हैप्पीनेस चॉइस के साथ लिखी गई है l प्रदेश अध्यक्ष सत्यप्रकाश गुलहरे ने कहा कि परिवार में सिर्फ एक नशे का रोगी पूरे परिवार की खुशियां छीन लेता है इसीलिए समाज व परिवार की खुशियों को बरकरार रखने के लिए नशे के रोग से बच्चों को बचाएं lअंत में ज्योति बाबा ने खुशियों से भरा परिवार बनाने के लिए लगाए जा रहे नि:शुल्क पांच दिवसीय “ज्वाय इन लाइफ” कोर्स में शामिल होने के लिए इस नंबर रोहित 9369448691,शैलेश चौरसिया 6307654885 से नामांकन हेतु संपर्क करें l संगोष्ठी का संचालन गणेश गुप्ता व धन्यवाद समाजसेवी दीप कुमार मिश्रा सीए ने दिया l
अन्य भाग लेने वालों में प्रमुख रोहित कुमार,विजय कुशवाहा,महंत राम अवतार दास,अनिल सैनी एडवोकेट,काली शंकर मिश्रा एडवोकेट,उमेश शुक्ला,दिलीप कुमार सैनी ,अनीता दुआ लक्ष्य संस्था,विमल माधव इत्यादि थी l
रोहित कुमार
मीडिया प्रभारी
सोसाइटी योग ज्योति इंडिया
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…