पड़ोसी ने किया नाबालिग से बलात्कार…
नोएडा, 16 जून। नोएडा में थाना बिसरख क्षेत्र में रहने वाली 16 वर्षीय किशोरी का उसके गांव में ही रहने वाले 18 वर्षीय युवक ने बीती रात को कथित तौर पर बलात्कार किया। आरोपी ने किशोरी के पिता के साथ भी मारपीट की। घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस ने बुधवार सुबह आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस उपायुक्त (महिला सुरक्षा) वृंदा शुक्ला ने बताया कि थाना बिसरख क्षेत्र के हैबतपुर गांव में रहने वाली 16 वर्षीय किशोरी का उसके पड़ोसी रेहान ने बीती रात को बलात्कार किया। उन्होंने बताया कि जब आरोपी किशोरी का बलात्कार कर रहा था, उस समय किशोरी का पिता वहां पर पहुंच गया। जब उन्होंने विरोध किया तो आरोपी ने उनके साथ भी मारपीट की। उपायुक्त ने बताया कि घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस ने आरोपी रेहान को आज गिरफ्तार कर लिया है। उसे अदालत में पेश किया गया,जहां से उसको 14 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया। उन्होंने बताया कि पीड़िता को चिकित्सीय परीक्षण के लिए जिला अस्पताल भेजा गया है।
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…