विश्व बुजुर्ग दुर्व्यवहार रोकथाम दिवस के परिपेक्ष में ज्योति बाबा की चेतावनी…

विश्व बुजुर्ग दुर्व्यवहार रोकथाम दिवस के परिपेक्ष में ज्योति बाबा की चेतावनी…

भयानक युवा नशाखोरी ने बुढ़ापे की लाठी तोड़ी…ज्योति बाबा…

कानपुर 16 जून l जिन हाथों को अपने बुजुर्ग माता-पिता की सेवा में संलग्न होना चाहिए था,उन्हीं हाथों में शराब का गिलास,मुख में पान मसाला सिगरेट कि कश के चलते रोज दुर्व्यवहार का शिकार घर के बड़े बुजुर्गों को बनना पड़ रहा है नशे के रोग से पीड़ित युवा न सिर्फ अपने बुजुर्ग माता-पिता को भयंकर प्रताड़ित कर रहा है बल्कि उनका जीविकोपार्जन का धंधा और रुपया भी चौपट कर रहा है जिसका शासन और ना ही प्रशासन के पास कोई भी व्यावहारिक हल है उपरोक्त बात योग ज्योति इंडिया व उत्तर प्रदेश वैश्य व्यापारी महासभा के तत्वाधान में नशा हटाओ कोरोना मिटाओ हरियाली लाओ परिवार बचाओ अभियान के तहत विश्व बुजुर्ग दुर्व्यवहार रोकथाम दिवस के परिपेक्ष में आयोजित संगोष्ठी शीर्षक क्या दहकती युवा नशाखोरी बुजुर्गों के लिए साक्षात् काल है पर अंतरराष्ट्रीय नशा मुक्त अभियान के प्रमुख योग गुरु ज्योति बाबा ने कही,बाबा ने बताया कि जब अखबारों व टीवी में पढ़ने देखने को मिलता है की नौजवान बेटे को बुजुर्ग मां ने शराब पीने से मना किया,तो नशे में मदहोश बेटे ने मां-बाप दोनों को कुल्हाड़ी से काट डाला या समाज में इज्जत प्राप्त पढ़े लिखे नौजवान अपने माता-पिता को ओल्ड एज होम में भेज दिया,ज्योति बाबा ने कहा कि प्रदेश की योगी सरकार ने घर के बुजुर्गों की सुरक्षा के लिए प्रोजेक्ट एल्डरलाइन की शुरुआत 14 मई को की थी,जिसमें वरिष्ठ नागरिकों के स्वास्थ्य,इलाज की चिंता,बीमारी से बचाव के उपाय घर तक दवाई पहुंचाना और अन्य सभी तरह की समस्याओं का हल किया जाना शामिल है यह एक बहुत महत्वाकांक्षी योजना संस्थाओं के सहयोग से शुरू की गई है जिस का टोल फ्री नंबर 14567 है इसमें अभी बहुत अच्छे परिणाम मिल रहे हैं लेकिन फिर भी बुजुर्गों के दुर्व्यवहार और रोकथाम के लिए शासन नहीं बल्कि यह एक सामाजिक समस्या है और इसका हल समाज के बीच से ही निकलेगा तभी इसके सुखद परिणाम मिलेंगे l प्रदेश अध्यक्ष सत्यप्रकाश गुलहरे ने कहा की यूनाइटेड नेशन पापुलेशन फंड की रिपोर्ट के अनुसार 2025 तक देश में बुजुर्गों की संख्या 17.3 करोड़ हो जाएगी जो 2050 में 34 करोड़, उस वक्त देश का हर पांचवा व्यक्ति बुजुर्ग होगा,इसीलिए बुजुर्गों को अपनों तथा बाहरी लोगों के दुर्व्यवहार से बचाने के लिए शासन और समाज को ठोस कदम मिलकर उठाने ही होंगे l राष्ट्रीय संरक्षक डॉ आरपी व डॉ रविंद्र नाथ चौरसिया ने कहा कि हर घर में बुजुर्गों के साथ शारीरिक व मानसिक दुर्व्यवहार की घटना सुनाई पड़ ही जाती है इसीलिए अपने बच्चों को नशे के रोग से हर कीमत पर बचाएं वरना जिन कंधों पर आपको जाना है कहीं इन बूढ़े कंधों को ही लेकर ना जाना पड़े l आज पाश्चात्य संस्कृत की चकाचौंध विदेशी भोजन का शौक व नशे के तमाम उपलब्ध संसाधन उसे दिशा भ्रमित कर परिवारों में रोज कलह का कारण बन रही है मानवाधिकार वादी गीता पाल ने कहा की परिवारों में आज भी आज अक्सर बेटियों के साथ भेदभाव किया जाता है लड़का चाहे नशा करें या घर से झगड़ा मां उसी का पक्ष लेती है जिससे धीरे-धीरे परिवार में विस्फोटक स्थिति बनकर बेलगाम बेटा आत्महत्या कर लेता है या फिर रुपयों पैसों के लालच में घर के मुखिया को ही मार देता है इसीलिए बुजुर्गों को दुर्व्यवहार से बचाने के लिए बेटे और बेटियों में कोई अंतर ना करें, क्योंकि देखा गया है कि बेटियां ही अंत में बुजुर्ग माता-पिता का सहारा बनती हैं अंत में सभी को बुजुर्गों से दुर्व्यवहार न करने तथा रोकथाम करने के लिए ई-शपथ योग गुरु ज्योति बाबा ने दिलाई l संगोष्ठी का संचालन विमल माधव व धन्यवाद दीपू कुमार मिश्रा सीए ने दिया l अन्य प्रमुख उमेश शुक्ला,गणेश गुप्ता, दिलीप कुमार सैनी,रोहित कुमार,काली शंकर मिश्रा,विजय कुशवाहा, शैलेश चौरसिया इत्यादि थे l

रोहित कुमार
मीडिया प्रभारी
society योग ज्योति इंडिया

हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…