शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 90 अंक से अधिक गिरा…
निफ्टी 23.55 अंक फिसला…
-चौतरफा बिकवाली से 317 अंक तक लुढ़का सेंसेक्स…
नई दिल्ली, 16 जून । मंगलवार की रिकॉर्ड तोड़ तेजी के बाद आज शेयर बाजार में बिकवाली का दबाव बना नजर आ रहा है। शेयर बाजार में आज के कारोबार की शुरुआत निगेटिव सेंटीमेंट्स के साथ हुई और उसमें लगातार गिरावट का रुख बना हुआ है। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज के सेंसेक्स और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के निफ्टी दोनों सूचकांकों में कमजोरी बनी हुई है। निफ्टी मिडकैप इंडेक्स लगातार लाल निशान में कारोबार कर रहा है, जबकि स्मॉलकैप इंडेक्स उतार-चढ़ाव के बीच कभी लाल कभी हरे निशान में कारोबार कर रहा है।
बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का सेंसेक्स आज 9.16 अंक की मामूली मजबूती के साथ 52,782.21 अंक के स्तर पर खुला। कारोबार शुरू होने के बाद हुई खरीदारी के बल पर सेंसेक्स 43.26 अंक की छलांग लगाकर 52,816.31 अंक के स्तर तक पहुंचा। इस स्तर तक पहुंचने के बाद शेयर बाजार में मंदड़िये हावी हो गए और बिकवाली के दबाव में सेंसेक्स नीचे लुढ़कता चला गया। भारी बिकवाली के दबाव के कारण सेंसेक्स आज के टॉप लेवल से 317.89 अंक लुढ़कर कर 52498.48 अंक के स्तर तक पहुंच गया। खरीद-बिक्री के कारण जारी उतार चढ़ाव के बीच दोपहर 12 बजे सेंसेक्स 209.70 अंक का गोता लगाकर 52,563.35 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा था।
इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के निफ्टी ने भी 21.75 अंक की कमजोरी के साथ 15,847.50 अंक के स्तर से आज के कारोबार की शुरुआत की। शुरुआती खरीददारी के बल पर निफ्टी एक बार 11.60 अंक की मजबूती के साथ 15,880.85 अंक के स्तर तक पहुंचा, लेकिन उसके बाद शुरू हुई तेज बिकवाली में फंसकर निफ्टी लगातार नीचे गिरता चला गया। मंदड़ियों के दबाव में निफ्टी सुबह 11 बजे तक आज के टॉप लेवल से 112.85 अंक नीचे गिरकर 15,768 अंक के स्तर पर पहुंच गया था। हालांकि इसके बाद शुरू हुई मामूली खरीदारी के कारण निफ्टी के स्तर में कुछ सुधार भी हुआ। दोपहर 12 बजे तक निफ्टी 72.90 अंक की कमजोरी के साथ 15,796.35 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा था।
अभीतक के कारोबार में मेटल से जुड़े शेयरों में जमकर बिकवाली हो रही है, जिसके कारण निफ्टी मेटल इंडेक्स में 2.5 फीसदी की जोरदार गिरावट दर्ज की गई है। बाजार में लगातार हो रही बिकवाली की वजह से एचडीएफसी बैंक, एचडीएफसी, हिंडाल्को इंडस्ट्रीज, रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड, जेएसडब्ल्यू स्टील, पावर ग्रिड कॉरपोरेशन, बजाज फाइनेंस, एचसीएल टेक और टाइटन के शेयर लगातार कमजोरी का प्रदर्शन करते हुए बाजार पर दबाव बनाए हुए हैं। वहीं स्टेट बैंक ऑफ इंडिया, एक्सिस बैंक, आईटीसी, एचयूएल, ओएनजीसी और टीसीएस के शेयर खरीददारी के बल पर बाजार को सपोर्ट दे रहे हैं।
अबतक के कारोबार में दिग्गज शेयरों में से ओएनजीसी 1.16 फीसदी, बजाज फिन सर्व 0.93 फीसदी, टाटा कंज्यूमर 0.86 फीसदी, आईओसीएल 0.43 फीसदी और नेस्ले इंडिया 0.38 फीसदी की मजबूती के साथ टॉप 5 गेनर बने हुए हैं। वही अडाणी पोर्ट्स 4.11 फीसदी, टाटा स्टील 2.96 फीसदी, हिंडाल्को इंडस्ट्रीज 2.84 फीसदी, जेएसडब्ल्यू स्टील 2.33 फीसदी और पावर ग्रिड कारपोरेशन 2.04 फीसदी की कमजोरी के साथ टॉप 5 लूजर बने हुए हैं।
आज एशिया के अन्य शेयर बाजारों में से कोरिया को छोड़कर दूसरे शेयर बाजारों में कमजोरी का रुख बना हुआ है। जापान का निक्केई इंडेक्स 0.45 फीसदी की कमजोरी के साथ 29,305.50 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा है। इसी तरह चीन का शंघाई कंपोजिट इंडेक्स 0.77 फीसदी लुढ़क कर 3,529.11 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा है। हांगकांग का हेंगसेंग इंडेक्स भी 0.77 फीसदी की कमजोरी के साथ 28,569.10 अंक के स्तर पर आ गया है। कोरिया के कोस्पी इंडेक्स में 0.55 फीसदी की मजबूती बनी हुई है और वो अभी 3,278.79 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा है। इसी तरह ऑस्ट्रेलिया का ऑल ऑर्डनरीज इंडेक्स भी 0.13 फीसदी की मजबूती के साथ कारोबार कर रहा है।
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट ….