पुलिस ने मुठभेड़ में तीन बदमाशों को दबोचा…
गोली लगने पर दहाड़े मार कर, फूट-फूट कर रोए बदमाश…
नोएडा, 15 जून। थाना सेक्टर 24 क्षेत्र में पुलिस और वाहन चोरी करने वाले गैंग के बदमाशों से मुठभेड़ हो गई। दो बदमाशों के पैर में गोली लगी है, जबकि तीसरे बदमाश को कॉम्बिग के दौरान पकड़ा गया है। थाना सेक्टर 24 पुलिस को सूचना मिली कि वाहन चोर गैंग के कुछ बदमाश चौकी हरिदर्शन के पास है। जो बड़ी वारदात को अंजाम देने वाले हैं। इस सूचना के बाद पुलिस पहुंची और इलाके को घेर लिया। दो बदमाश मेरठ निवासी जाहिद और राशिद के पैर में गोली लगी है। जबकि तीसरा बदमाश फिरोज को कॉम्बिग के दौरान पकड़ा गया है। इनके पास से पुलिस को बिना नम्बर की चार पहिया वाहन, मास्टर चाबी, दो तमंचा मय जिंदा कारतूस बरामद किया है। गोली लगने के बाद बदमाश दहाड़ मारकर रोने लगे थे। पकड़े गए बदमाश शातिर किस्म के अपराधी हैं, जिनके खिलाफ कई गंभीर मुकदमे दर्ज हैं। घायल बदमाशों को इलाज के लिए अस्प्ताल में भर्ती कराया गया है। बदमाशों का आपराधिक इतिहास व अन्य जानकारियां जुटाई जा रही है।
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…