रहस्य, रोमांचक वेब सीरीज द क्रिस क्रॉस डील का मुहूर्त संपन्न…

रहस्य, रोमांचक वेब सीरीज द क्रिस क्रॉस डील का मुहूर्त संपन्न…

 

पटना/मुंबई, 15 जून । आने वाली वेब सिरीज द क्रिस क्रॉस डील सस्पेंस, थ्रिलर से भूरपूर होगी, जो दर्शकों का खूब मनोरंजन करेगी। इस बेव सिरिज का शुभ मुहूर्त निर्माता अभिषेक कुमार बर्मन द्वारा किया गया। इस शुभ मुहूर्त के मौके पर अभिनेत्री कोमल सोनी, निर्देशक अतुल गुप्ता एवं अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे। नेक्ससिनेमा द्वारा प्रस्तुत इस वेब सीरीज को पब्लिश मीडिया फिल्म्स निर्मित कर रही है जबकि इसके लेखक और निर्देशक अतुल गुप्ता और डीओपी पप्पू के. शेट्टी हैं। वेब सीरीज के निमार्ता अभिषेक कुमार बर्मन, शबनम परवीन और अखिलेश एम सिंह, सह निमार्ता मोहम्मद याह्या और पंकज सिंह हैं। संगीत कपिल हरिशंकर का है जबकि कार्यकारी निर्माता विद्या विवेक हैं। यह वेब सीरीज एक उभरते हुए ओटीटी विज पर रिलीज होगी। निमार्ता अभिषेक कुमार बर्मन ने बताया, आज का जमाना वेब सीरीज का है। दर्शकों को अब फिल्मों से अधिक वेब सीरीज का इंतजार रहने लगा है। हमारी वेब सीरीज द क्रिस क्रॉस डील जल्दी ही बनने जा रही है, जिसमें थ्रिलर, सस्पेंस और क्राइम लोगों को पसंद आएगी। इस वेब सीरीज की निर्मात्री शबनम प्रवीन ने कहा कि इस वेब सीरीज में दर्शकों को रोमांच और रहस्य का सटीक मिश्रण देखने को मिलेगा, जिसे आमतौर पर दर्शक पसंद करते हैं। इस वेब सीरीज में अभिनेत्री कोमल सोनी नजर आएंगी।

हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट ….