उत्तर प्रदेश जिला पंचायत अध्यक्ष पद के लिए चुनाव तीन जुलाई को…
26 जून को होगा नामांकन…
लखनऊ, 15 जून। उत्तर प्रदेश राज्य निर्वाचन आयोग ने जिला पंचायत अध्यक्ष पद के चुनावों की अधिसूचना मंगलवार को जारी कर दी,कार्यक्रम के अनुसार तीन जुलाई को मतदान होगा। राज्य निर्वाचन आयुक्त के अनुसार जिला पंचायत अध्यक्ष विभिन्न जिलों की जिला पंचायत के निर्वाचित सदस्यों में से चुने जाते हैं। अधिसूचना के मुताबिक 26 जून को नामांकन होगा, इसी दिन नामांकन पत्रों की जांच की जाएगी, नाम वापस लेने की अंतिम तारीख 29 जून है। मतदान तीन जुलाई को पूर्वाह्न 11 बजे से अपराह्न तीन बजे तक होगा,इसके बाद मतगणना प्रारंभ की जाएगी। उत्तर प्रदेश के 75 जिलों में चार चरणों में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिए मत डाले गए थे। पहले चरण में 15 अप्रैल, दूसरे में 19 अप्रैल, तीसरे में 26 अप्रैल और चौथे चरण में 29 अप्रैल को मतदान हुआ था। राज्य में चारों चरणों में ग्राम पंचायत सदस्य के करीब सात लाख 32 हजार, पंचायत प्रधान के 58,176, क्षेत्र पंचायत सदस्य के 75,852 तथा जिला पंचायत सदस्य के 3,050 पदों के लिए मत डाले गये थे।
संवाददाता सुहेल मारूफ की रिपोर्ट…