शेयर बाजार में तेजी जारी…

शेयर बाजार में तेजी जारी…

 

मुंबई, 15 जून । कई राज्यों में अनलॉक की प्रक्रिया से उत्साहित निवेशकों की लिवाली से घरेलू शेयर बाजारों में आज भी तेजी बनी रही और सेंसेक्स तथा निफ्टी कारोबार के दौरान नये शिखर को छूने में कामयाब रहे। बीएसई का सेंसेक्स 200.30 अंक की बढ़त के साथ 52,751.83 अंक पर खुला और कुछ ही देर में 52,869.51 अंक तक पहुँच गया। खबर लिखे जाते समय यह 240.41 अंक यानी 0.46 प्रतिशत चढ़कर 52,751.94 अंक पर था। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 55.10 अंक चढ़कर 15,866.95 अंक पर खुला और कारोबार के दौरान पहली बार 15,900 अंक को पार करते हुये 15,901.60 अंक तक पहुँच गया। खबर लिखे जाते समय यह 0.39 प्रतिशत की तेजी के साथ 15,873 अंक पर था। बाजार में चौतरफा लिवाली रही। मझौली और छोटी कंपिनयों में भी निवेशकों ने पैसा लगाया।

हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट ….